ब्रिटेन के जहाजों पर ईरान के हमलें होने की संभावना – भूतपूर्व ब्रिटीश सेना अधिकारी का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/तेहरान – पिछले सप्ताह में पर्शियन खाडी से सफर कर रहा ब्रिटेन का ईंधन टैंकर को गिरफ्त में लेने के लिए ईरान ने कोशिश की थी| लेकिन, इस जहाज की रक्षा कर रहे ब्रिटेन के विध्वंसक ने ईरान की यह कोशिश कामयाब होने नही दी थी| अगले दिनों में भी ईरान ऐसी हरकतें करना संभव है, यह कहकर ब्रिटेन ने अपन और एक युद्धपोत पर्शियन खाडी की दिशा में रवाना किया है| ब्रिटेन के जहाज पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे ईरान को करारा जवाब देने की तैयारी रखे यह सलाह भी ब्रिटेन के भूतपूर्व लष्करी अधिकारी कर्नल रिचर्ड केम्प ने अपनी सरकार को दी है|

पिछले सप्ताह में ब्रिटेन के मरिन्स दल ने जिब्राल्टर की खाडी में ईरान का ‘ग्रेस १’ ईंधन टैंकर को गिरफ्त में किया था| ईरान का यह टैंकर सीरिया के लिए ईंधन की अवैध आपुर्ति करने के लिए निकला था, यह आरोप ब्रिटेन ने किया था| ब्रिटेन की इस कार्रवाई के बाद क्रोधित होकर ईरान ने पर्शियन खाडी से सफर कर रहे ब्रिटीश जहाज गिरफ्त में लेने की धमकी दी थी| इसके साथ ही ब्रिटीश जहाज पर कब्जा करने की कोशिश भी ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने की थी| लेकिन, पर्शियन खाडी में तैनात ब्रिटीश विध्वंसक ने कार्रवाई करके ईरान की कोशिश नाकाम की थी|

इस वजह से तनाव होते हुए ब्रिटेन ने ईरान का टैंकर रिहा करने की तैयारी भी दिखाई है| सीरिया को ईंधन सप्लाई ना करने की गारंटी ईरान से मिलने पर ही यह टैंकर रिहा करने का प्रस्ताव ब्रिटेन ने दिया था| यह प्रस्ताव ठुकराकर इसके आगे भी सीरिया को ईंधन सप्लाई जारी रखेंगे, यह ऐलान ईरान के विदेशमंत्री जावेद झरिफ ने किया था| ऐसे में ईरान के जहाज पर कार्रवाई करने से ब्रिटेन को पछताना होगा, यह धमकी ईरान के लष्करी अधिकारी दे रहे है|

जिब्राल्टर की इस तनाव का सीधा असर पर्शियन खाडी में होता दिखाई दे सकता है, यह चेतावनी ब्रिटेन के भूतपूर्व लष्करी अधिकारी और विश्‍लेषक दे रहे है| पिछले सप्ताह में ब्रिटेन का ईंधन टैंकर कब्जे में करने के लिए ईरान ने की कोशिश नाकाम साबित हुई हो, फिर भी अगले दिनों में पर्शियन खाडी में ब्रिटेन के जहाजों पर ईरान छिपकर हमलें कर सकता है, यह दावा भूतपूर्व सेनाअधिकारी कर्नल रिचर्ड केम्प ने किया है|

इस पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन ने पर्शियन खाडी में अपनी जहाजों की सुरक्षा के लिए ‘एचएमएस डंकन’ यह प्रगत युद्धपोत रवाना की है| ईरान लगातार ब्रिटेन को धमका रहा है और ऐसे में जवाब देने के लिए ब्रिटेन ने बडी तैयारी की है| ईरान ने अपने जहाजों पर हमला किया तो, ब्रिटेन भी ईरान को समझ आएगा, ऐसी भाषा में ही करारा जवाब देने की तैयारी रखें, यह सुझाव कर्नल केम्प ने रखा है| साथ ही होर्मुझ की खाडी में ईरान की और एक गलती इस क्षेत्र में संघर्ष शुरू करने के लिए काफी साबित होगी, ऐसा ब्रिटेन के लष्करी विश्‍लेषक कर्नल हमिश डे ब्रेटन-गॉर्डन ने चेतावनी के तौर पर कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.