अवैध शरणार्थियों को निकाल बाहर करने के लिए अमरिका में व्यापक मुहीम – देश के प्रमुख शहरों में कार्रवाई शुरू होने के दावे

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के आदेश पर अमरिकी यंत्रणाओं ने अवैध शरणार्थियों का निकाल बाहर करने के लिए व्यापक मुहिम शुरू की है| रविवार के दिन देश में कुछ प्रमुख शहरों में अवैध शरणार्थियों के जगहों पर छापा किया गया है और कई लोगों को गिरफ्त में लिया गया है, यह दावा यंत्रणाओं ने किया है| अमरिका-मेक्सिको सीमा पर शरणार्थियों के मुद्दे पर घमासान शुरू है और ऐसे में देश में शुरू हुई कार्रवाई ध्यान आकर्षित कर रही है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अपने राष्ट्राध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावी प्रचार के दौरान अमरिका में अवैध शरणार्थियों का मुद्दा आक्रामकता के साथ उठाकर रखा था| तभी से राष्ट्राध्यक्ष होने के बाद भी ट्रम्प ने देश में रह रहे अवैध शरणार्थियों को बाहर निकाल ने के लिए कडे निर्णय किए है| इनमें से कई निर्णयों को कानूनी स्तर पर एवं संसद में भी विरोध किया गया| लेकिन, फिर भी ट्रम्प अपनी भूमिका पर कायम है और शरणार्थियों के मुद्दे पर वापसी नही, यह आक्रामकता उन्होंने अपनाई है|

रविवार के दिन अमरिका के ‘इमिग्रेशन ऍण्ड टस्टम्स एन्फोर्समेंट’ विभाग ने स्थानिय पुलिस यंत्रणा की सहायता से शुरू की हुई मुहिम इसी का हिस्सा है| जनवरी महीने में ‘मेक्सिको बॉर्डर वॉल’ के मुद्दे पर आग्रही रहनेवाले ट्रम्प ने देश में अवैध रहनेवाले एक करोड शरणार्थियों का निकाल बाहर किया जा सकता है, यह धमकी दी थी| पिछले कुछ महीनों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अंतर्गत सुरक्षा विभाग एवं ‘आईस’ और अन्य विभागों को अवैध शरणार्थियों के विरोध में किस तरह से कार्रवाई करना मुमकिन है, इस बारे में प्लैन तैयार करने के आदेश दिए थे|

कुछ दिन पहले ‘आईस’ के प्रमुख ने शरणार्थियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए यंत्रणा तैयार होने का भरोसा दिलाया था| उसके बाद ट्रम्प ने भी उसका समर्थन करनेवाला वक्तव्य करते समय ‘आईस रेडस्, कमिंग सून’ यह चेतावनी दी थी| अमरिका में न्यूयॉर्क, शिकागो, मिआमी, लॉस एंजेलिस, सैन फ्रान्सिस्को, ह्युस्टन समेत लगभग १० से अधिक शहरों में शरणार्थियों को निकाल बाहर करने की कार्रवाई होगी, यह संकेत दिए गए थे|

इसके नुसार रविवार से ‘इमिग्रेशन ऍण्ड कस्टम्स एन्फोर्समेंट’ ने (आईस) स्थानिय पुलिसों के साथ अवैध शरणार्थियों के रियासी इलाके में छापा करना शुरू किया है| लेकिन, इस दौरान ज्यादा प्रसिद्धी किए बिना शांति में कार्रवाई करने पर जोर दिया जा रहा है| इसके तहेत कई अवैध शरणार्थियों को गिरफ्त में लेने की जानकारी ‘आईस’ के अधिकारियों ने दी है| साथ ही अगले कुछ दिन यह कार्रवाई शुरू रहेगी, यह संकेत भी दिए गए है| ट्रम्प के आदेश पर हो रही इस कार्रवाई पर विपक्षी ‘डेमोक्रैट’स् ने आलोचना की है और स्थानिय प्रतिनिधि एवं मेयर्स ने इस कार्रवाई पर करारा विरोध करने का इशारा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.