फ्रान्स में दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी गुटों के समर्थन में बढोतरी

‘मरिन ली पेन’ इन से राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन को शिकस्त

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

पैरिस – केवल चार महिनों में युरोपियन संसद का चुनाव होना है| इस पृष्ठभुमि पर फ्रान्स में दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी गुटों को मिल रहे समर्थन में काफी बढोतरी हो रही है, ऐसा सामने आया है| फ्रान्स में किये गये एक सर्वेक्षण से यह जानकारी सामने आ रही है| इस दौरान ‘मरिन ली पेन’ इनकी ‘नॅशनल रॅली’ पार्टी ने राष्ट्राक्ष्यक्ष इॅन्युअल मॅक्रॉन इन्हे शिकस्त दी है| इस कारन अगले साल होने वाले युरोपिय संसद के चुनाव में फिल हाल की व्यवस्था को कडा झटका मिलने के संकेत मिल रहे है|

दक्षिणपंथी, समर्थन, राष्ट्रवादी गुट, युरोपियन संसद, चुनाव, फ्रान्स, ऑस्ट्रिया

फ्रान्स के ‘ऑयफॉप पोल’ इस गुट ने अक्टूबर महिने में युरोपिय संसद के आने वाले चुनाव के मुद्दे को लेकर सर्वेक्षण किया| इस दौरान फ्रान्स के ‘मरिन ली पेन’ इनके दक्षिणपंथी विचारधारा के राष्ट्रवादी पार्टी को सबसे जादा २१ फिसदी लोगों ने पसंती दर्शायी है| राष्ट्राध्यक्ष मॅक्रॉन इन्होंने बनाई ‘एलआरईएम’ पार्टी को मिले समर्थन में कटौती हुई है| इस पार्टी को मात्र १९ फिसदी लोगों ने समर्थन दिया है|

ली पेन इनके अलावा फ्रान्स के अन्य दो दक्षिणपंथी विचारधारा के पार्टीयों को १० फिसदी लोगोंने समर्थन दर्शाया है| इस कारन दक्षिणपंथी विचारधारा के राष्ट्रवादी गुटों को मिला समर्थन ३० फिसदी तक जा पहुंचा है| यह स्थिती अन्य पार्टीयों के लिये खतरे की घंटी साबित हुई है| युरोपिय संसद की चुनाव में दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी गुटों का परडा अन्य गुटों के मुकाबले में भारी होने का यह पहला अवसर है|

अगले साल हो रहे युरोपिय संसद की चुनाव की पृष्ठभूमि पर शरणर्थियों के झुंड और महासंघ का हस्तक्षेप यह मुद्दे जोर से सामने आ रहे है| इसी मुद्दों के साथ दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी और मौजूदा व्यवस्था के विरोधक गुटों को रोजमर्रा मिल रहा समर्थन बढ रहा है| ऑस्ट्रिया, इटली, पोलंड के साथ जर्मनी जैसे देशों में हुए चुनाव के निकाल यही बात जता रहे है|

फ्रान्स में किये गये सर्वेक्षण से इस मुद्दे पर मोहर लगी है| इसी के साथ नजदिकी समय में युरोपिय देशों में दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी गुटों की ताकत बढने के संकेत मिल रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.