‘पिओके’ के प्रधानमंत्री की वजह से पाकिस्तान में गड़बड़

लाहोर: “कश्मीरी जनता को अब कौन से देश में शामिल होना है यह तय करना होगा” यह कहते हुए पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर (पिओके) भारत में विलीन करने का संकेत देनेवाले पिओके के प्रधानमंत्री राज़ा फारुख हैदर के खिलाफ़ पाकिस्तान में हड़बड़ी मच गयी है| पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के विधानसभा ने हैदर अपना इस्तीफ़ा दे यह प्रस्ताव मंजूर किया है| इस दौरान माध्यमों ने अपने विधानों का गलत मतलब निकाला यह खुलासा हैदर ने दिया है|

पिओके

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को अपात्र ठहराते हुए प्रधानमंत्री पद का इस्तीफ़ा देने पर विवश किया था| इसपर पाकिस्तान से विविध प्रतिक्रिया आ रही है| नवाज़ शरीफ़ के कट्टर समर्थक माने जानेवाले पिओके के प्रधानमंत्री हैदर ने शरीफ़ के समर्थन में पाकिस्तान में विवादपूर्ण विधान किये थे| शरीफ़ की अगर यह हालत हो रही है तो पिओके की जनता को कौन से राष्ट्र में विलीन हो इसपर सोचना होगा’ यह धमकी हैदर ने दी थी|

उनके इस विधान से पाकिस्तान में हड़बड़ी मची| पाकिस्तानी माध्यम और राजकीय पक्षों के नेताओ ने हैदर के इस्तीफ़े की मांग की है| साथ ही पंजाब प्रान्त के विधान सभा में हैदर के इस्तीफ़े का प्रस्ताव मंजूर हुआ| पाकिस्तान के भूतपूर्व विदेशमंत्री शेरी रहमानने इस विधान को उद्वेगकर मानते हुए कड़ी टीका की| पर आपनी विधानों का माध्यमों ने प्रतिकूल अर्थ निकाला यह खुलासा हैदर ने किया|

कश्मीरी जनता को पाकिस्तान में ही रहना है यह कहते हुए अपनी कही बात की मरम्मत करने का प्रयास किया पर ऐसा करते समय हमे इम्रान खान का पाकिस्तान मंजूर नहीं बल्कि मोहम्मद अली जीना का पाकिस्तान मंजूर होने की बात भी कही| पाकिस्तान के विरोधी पक्ष नेता इम्रान खान यह नवाज़ शरीफ़ के कट्टर विरोधी जाने जाते है| शरीफ़ के विरोध की वजह से इम्रान खान को पाकिस्तान के लष्कर से सहायता मिल रही है| इसलिए इम्रान खान पर निशाना साधते समय हैदर ने पाकिस्तानी लष्कर पर भी निशाना साधा है|

दौरान, हैदर ने किये विधानों की मरम्मत करते कश्मीरी जनता पाकिस्तान में रहना चाहती है यह कहा है पर असल में कश्मीरी जनता पाकिस्तान से उब गयी है| पाकिस्तान ने ‘सीपीईसी’ जारी करते हुए पिओके की भूमि इसके उपयोग में लाने का निर्णय लेनेपर यहां की जनता अब चीन का विरोध भी करने लगी है| इस दौरान चीन का विरोध करने के लिये पिओके में आन्दोलन हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.