भारतीय सेना की जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी सेना के सात जवानों की मौत

नई दिल्ली/इस्लामाबाद:  भारतीय सेना की गोलाबारी में अपने सात जवान मारे गए हैं, यह पाकिस्तान ने मान लिया है| भारत के हमले से अपनी सुरक्षा करने की क्षमता पाकिस्तान के पास है, ऐसा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने कहा| तभी पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने, कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर भारत की गोलाबारी का मुँहतोड़ जवाब देने के आदेश अपनी सेना को दिए हैं| एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी सेनाप्रमुख को यह घोषणा करनी पड़ी है|

indin-armyभारतीय सेना ने ‘पीओके’ में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ नहीं किया था, ऐसा दावा पाकिस्तानी सेना की ओर से किया जा रहा है| साथ ही, भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा और आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किए गये जवाबी हमले में हमारे जवानों की मौत नहीं हुई है, ऐसा पाकिस्तानी सेना ने कहा था| लेकिन रविवार रात के समय भारतीय सेना ने ‘बिंबर’ में नियंत्रणरेखा पर की गोलाबारी में अपने सात जवानों की मौत हुई है, इस बात का स्वीकार पाकिस्तानी सेना ने किया है| साथ ही, भारतीय सेना ने ही इस गोलाबारी की शुरुवात की थी, ऐसा इल्ज़ाम भी पाकिस्तानी सेना की ओर से लगाया जा रहा है| लेकिन गोलाबारी जारी होने के बाद पाकिस्तानी सेना ने उसका जवाब दिया, ऐसा दावा पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने किया|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने, अपने देश के पास किसी भी हमले का जवाब देने की ताकद है, ऐसा कहा है| साथ ही, कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर भारतीय सेना की ओर से की जानेवाली गोलाबारी में होनेवाली जीवितहानी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने गहरा दुख जताया है| साथ ही, पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने एक सभा के दौरान ही, भारतीय सेना को क़रारा जवाब देने के आदेश दिए हैं ऐसी जानकारी दी|

पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश रहे अमरीका, रशिया, ब्रिटन, फ्रान्स एवं चीन के पास, भारत के आक्रमण की शिकायत की थी| लेकिन प्रत्यक्ष रूप में पाकिस्तान की सेना ही जम्मू-कश्मीर की नियंत्रणरेखा पर और आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी करते हुए यहाँ पर तनाव बढ़ा रही है, ऐसा सामने आ रहा है|

भारत ने २८ सितंबर को देर रात किए ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के बाद पाकिस्तानी सेना ने, अब तक २८६ बार संघर्षबंदी का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी और मॉर्टर्स के हमले किए हैं| जम्मू-कश्मीर की पाकिस्तान से सटी १९० किलोमीटर की आंतर्राष्ट्रीय सीमारेखा होकर, जम्मू-कश्मीर की ५०० किलोमीटर की नियंत्रणरेखा पाकिस्तान के कब्ज़ेवाले पाकिस्तान से जुड़ी है| ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के बाद जम्मू-कश्मीर से सटी आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने १०४ बार गोलाबारी की थी|

पाकिस्तान की इस गोलाबारी और मॉर्टर्स के हमले के पीछे, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की साज़िश है यह बात छिपी नहीं है| सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर के नियंत्रणरेखा से घुसपैठ करने की कोशिश करनेवाले एक आतंकवादी को भारतीय सेना ने मार गिराया था| इस तरह पाकिस्तानी सेना की ओर से रची जा रही घुसपैठ की साज़िश को नाकाम करने में सेना को बड़ी कामयाबी मिल रही है| इस वजह से पाकिस्तानी सेना की, नियंत्रणरेखा और सीमा पर गोलाबारी तेज़ हुई है, ऐसा दिखाई दे रहा है| लेकिन भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी हमले को दिया जा रहा जवाब और भी सख़्त हो रहा है और इस जवाबी कारवाई में अपने जवान मर रहे हैं इस बात को मान लेने के अलावा पाकिस्तान के पास अब दुसरा चारा नहीं बचा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.