इदलबि-अलेप्पो पर हमलें कर रहे सीरिया और मित्रदेशों के विरोध में अमरिका कार्रवाई करेगी – अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: ‘सीरिया के इदलिब और अलेप्पो प्रांत में भीषण हमलें कर रही अस्साद हुकूमत और उनके मित्रदेशों के विरोध में अमरिका कडी कार्रवाई करेगी| अमरिका की राजनयिक और आर्थिक कार्रवाई का सीर्फ सीरिया और रशिया ही नही बल्कि ईरान एवं हिजबुल्लाह को भी सामना करना होगा’, यह इशारा अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने दिया| इदलिब और अलेप्पो की जनता हजारों की संख्या में बेघर होने का दावा संयुक्त राष्ट्रसंघ और सीरियन मानव अधिकार संगठना कर रही है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी विदेशमंत्री ने यह चेतावनी देने का कावा होता है|

सीरिया के इदलिब और अलेप्पो प्रांत में शुरू संघर्ष पर विदेशमंत्री पोम्पिओ ने कडी आलोचना की| सीरिया, रशिया, ईरान और हिजबुल्लाह ने इदलिब और अलेप्पो में हमलें करके इस प्रांत में युद्धविराम का भंग किया है, यह आरोप विदेशमंत्री पोम्पिओ ने किया| ‘रशिया, ईरान की हुकूमत, हिजबुल्लाह और अस्साद हुकूमत के हमलें वायव्य सीरिया में युद्धविराम स्थापित करने में अडंगा बना रहे है| इस कार्रवाई का अमरिका कडे शब्दों में निषेध करती है और तुरंत इस क्षेत्र में युद्धविराम हो’, यह मांग भी पोम्पिओ ने सोशल मीडिया के जरिए रखी|

सीरिया और मित्रदेश इदलिब और अलेप्पो में हमलें रोकते नही है तो अमरिका को अगली कार्रवाई करनी होगी, यह भी पोम्पिओ ने धमकाया| ‘इदलिब और पश्‍चिमी अलेप्पो में रशिया, ईरान, हिजबुल्लाह और अस्साद हुकूमत ने शुरू किए भीषण हमलें गंभी चिंता का विषय है| यह हमलें समय पर बंद नही किए को अमरिका सीरिया और मित्रदेशों पर राजनयकि और आर्थिक कार्रवाई करेगी’, यह इशारा पोम्पिओ ने दिया|

सीरिया के इदलिब की स्थिति काफी चिंतानजक होने की बात राष्ट्रसंघ ने भी कही है| इदलिब में मारेत अल नूमन हिस्से में रशिया और सीरिया ने भीषण हवाई हमलें किए| इन हवाई हमलों की वजह से हजारों लोग बेघर होने की चिंता संयुक्त राष्ट्रसंघ ने जताई थी| १५ से १९ जनवरी के दौरान इदलिब से ३८ हजार लोग बेघर होने की बात राष्ट्रसंघ ने कही थी| इसके बाद पोम्पिओ ने सीरिया, रशिया समेत ईरान और हिजबुल्लाह को यह चेतावनी दी है, यह दावा माध्यमों ने किया|

इसी दौरान, पोम्पिओ ने सीरिया और मित्रदेशों को इशारा देने से पहले अमरिका और तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने फोन पर बातचीत की थी| इस बातचीत में सीरिया का मुद्दा अहम रहा, यह दावा माध्यम कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.