अमरिका ने तुर्की को बहाल किया विशेष व्यापारी दर्जा हटाया – ‘एस-४००’ मामले में दबाव बनाने की कोशिश

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/अंकारा – रशियन ‘एस-४००’ मिसाइल यंत्रणा के मुद्दे पर नाराज हुई अमरिका ने तुर्की को बहाल किया विशेष व्यापारी देश का दर्जा हटाया है| अमरिका और तुर्की में व्यापार और आर्थिक विकास का विचार करके व्यापारी दर्जा हटाने का निर्णय किया गया है और इस निर्णय का अमल तुरंत शुरू होने की जानकारी अमरिका ने दी है| अमरिका ने की यह कार्रवाई ‘एस-४००’ के मामले में दबाव बनाने की कोशिश होने की बात कही जा रही है और तुर्की यह यंत्रणा लेने से अभी भी इन्कार कर सकता है, यह वक्तव्य अमरिका के वरिष्ठ अधिकारी दे रहे है|

पिछले कुछ महीनों में अमरिका ने ‘एस-४००’ के मुद्दे पर तुर्की को कई बार चेतावनी दी थी| अमरिका के रक्षा विभाग के प्रवक्ता चार्ल्स शुमर इन्होंने ‘एस-४००’ की तैनाती पर तुर्की को काफी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, यह इशारा दिया था| उससे पहले सीरिया की कार्रवाई और अमरिकी धर्मोपदेशक की हुई गिरफ्तारी पर भी अमरिका ने तुर्की के विरोध में कठोर भूमिका अपनाई थी| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की की अर्थव्यवस्था तबाह करने की धमकी भी दी थी|

अमरिका ने तुर्की पर लगाए प्रतिबंधों की वजह से इस देश की अर्थव्यवस्था में बडी गिरावट हुई थी| इसका झटका राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन को स्थानिय चुनावों के दौरान लगा था| लेकिन, उसके बावजूद एर्दोगन ने अपनी भूमिका बरकरार रखकर रशियन यंत्रणा के मुद्दे पर पीछे हटने से स्पष्ट शब्दों में इन्कार किया था| ‘अब तुर्की रशिया के साथ समझौते से पीछे नही हटेगा| ऐसा करना नीति और उसुलों के विरोध में होगा’, यह कहकर भविष्य में तुर्की रशिया से ‘एस-५००’ भी खरीद कर सकता है, यह संकेत भी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने दिए थे|

तुर्की की इस अडियल भूमिका पर अमरिका ने लगातार नाराजगी व्यक्त की है और ‘एस-४००’ खरिदने से पीछे हटते है तो तुर्की को कई प्रकार की सहुलियत देने का प्रस्ताव भी दिया है| लेकिन, इसके बावजूद तुर्की अपने निर्णय पर कायम रहने से अब अमरिका ने कार्रवाई करने के लिए कदम उठाए है| अमरिका ने तुर्की को दिया ‘प्रेफरेन्शिअल ट्रेड’ का दर्जा रद्द किया गया है| इस वजह से अब तुर्की से अमरिका में हो रही निर्यात पर आयात कर लगाया जा सकता है| यह बात तुर्की की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा साबित होगी, ऐसा दावा कई विश्‍लेषक कर रहे है|

इस दौरान, अमरिकी एअरफोर्स सेक्रेटरी हिथर विल्सन इन्होंने यह कहा है की, तुर्की अभी भी रशिया से ‘एस-४००’ मिसाइल यंत्रणा खरीद ने से दूर हो सकता है| अमरिका अभी भी इस विषय में तुर्की के साथ बातचीत कर रही है, ऐसा भी विस्लन ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.