‘जरूरत पड़ी, तो अमरीका सीरिया पर पुनः हमला करेगी’ : राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प

वॉशिंग्टन, दि. ९ : ‘जरूरत पड़ी तो अमरीका सीरिया पर पुनः हमला करेगी’, ऐसे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरीकन काँग्रेस को भेजे पत्र में कहा है| अमरीका के कुछ लोकप्रतिनिधियों ने राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के इस फैसले की आलोचना करते हुए, ‘यह फैसला गैर कानूनी है’ ऐसा इल्ज़ाम लगाने के बावजूद भी ट्रम्प ने इन संदर्भ में सख्त भूमिका अपनायी है, ऐसा दिखाई देता है| इतना ही नहीं, बल्कि इससे आगे अमरीका सीरिया में अस्साद की हुक़ूमत का लख़्ता पलटने को अहमियत देगी, ऐसी घोषणा अमरीका की संयुक्त राष्ट्रसंघ स्थित राजदूत निकी हॅले ने की है|

राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्पसीरिया एक सार्वभौम देश होकर, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा इस देश पर किये गए प्रक्षेपास्त्र हमले की जाँच की जाये तथा प्रतिनिधिगृह में इसपर चर्चा की जाये’ ऐसी माँग डेमोक्रॅट पक्ष की वरिष्ठ लीडर नॅन्सी पेलोसी ने की है| अमरीका के अन्य लोकप्रतिनिधियों ने भी सीरिया की इस कार्रवाई पर सवाल उपस्थित किये हैं| हफ्ते पिछले सीरिया की अस्साद हुक़ूमत का समर्थन करनेवाले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की भोम्मिका में आये इस बदलाव पर सवाल उपस्थित किया जा रहा है|

लेकिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अमरिकी काँग्रेस के सामने अपनी राय पेश करते हुए इस हमले का समर्थन किया| इतना ही नहीं, बल्कि ज़रूरत पड़ी, तो सीरिया पर नये हमले करने का फैसला किया जा सकता है, ऐसे राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने काँग्रेस को भेजे खत में कहा है| संयुक्त राष्ट्रसंघ की अमरीका स्थित राजदूत हॅले ने भी, अमरीका की एक मशहूर वृत्तवाहिनी को दिये इंटरव्यू में ट्रम्प प्रशासन तीन बातों को अहमियत देगा, ऐसा स्पष्ट किया| ‘आयएस’ की हार, सीरिया में से ईरान का प्रभाव खत्म करना और अस्साद को सत्ता से निकाल बाहर करना, इन बातों के प्रति राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की अहमियत होगी, ऐसे हॅले ने कहा|

अब तक रशिया की सीरियासंबंधित भूमिका में शामिल रहे तुर्की ने भी, अमरीका की कार्रवाई का समर्थन करते हुए, ‘रशिया भी सीरियन राष्ट्राध्यक्ष अस्सादसंबंधित भूमिका में बदलाव लायें’ ऐसा आवाहन किया| ‘रशिया ने सीरिया की अस्साद हुक़ूमत को दिया समर्थन वह पिछे ले लें, क्योंकि सीरिया में सत्तापरिवर्तन की ज़रूरत है’ ऐसा आवाहन तुर्की के विदेशमंत्री ‘मेवलूत कावूसोग्लू’ ने किया| इसके साथ ही, अस्साद सत्ता छोड़ दें, ऐसी माँग ईराक के ईरानसमर्थक लीडर ‘मुक्तद्रा अल-सद्र’ ने की है|

इसी दौरान, अमरीका द्वारा किये गये हमले के कारण, सीरियन सेना का काफ़ी बड़ी मात्रा में नुकसान होनें का दावा अमरीका के विशेषज्ज्ञ कर रहे थे| लेकिन अमरीका के प्रक्षेपास्त्र से बरबाद हुए ‘शैरात’ हवाईअड्डे से सीरियन लडाकू विमान ने ‘टेक ऑफ’ लेने का वीडियो प्रकाशित हुआ है| अमरीका के हमले की पूर्वसूचना मिलने के कारण इस हवाई अड्डे का बड़ी मात्रा में नुकसान नहीं हुआ, ऐसे सीरियन सेना द्वारा कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.