अमरिका ने ईरान पर हमला किया तो आधे घंटे में इस्रायल को तबाह करेंगे – ईरान के वरिष्ठ नेता ने धमकाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलम – ईरान ने संवर्धित युरेनियम का भंडार बढाने पर ईरान पर कडी कार्रवाई करने की राह अमरिका के लिए खुल चुकी है, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया था| लेकिन, ऐसे में अब ईरान ने धमकाया है| अमरिका यदि ईरान पर हमला करती है तो सीर्फ आधे घंटे में ईरान इस्रायल पर हमला करेगा, यह धमकी ईरान ने दी है| वही, इस्रायल के विदेशमंत्री ने ईरान के विरोध में युद्ध की तैयारी बढाने की सूचना सेना को दी है|

ईरान ने युरेनियम संवर्धन की तय सीमा लांघकर परमाणु समझौता तोडने की धमकी दी थी| यह धमकी ईरान ने असलियत में उतारी है| इस पर उम्मीद के नुसार अमरिका, इस्रायल और खाडी देशों ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| किसी भी स्थिति में ईरान को परमाणु बम प्राप्त करने नही देंगे, ऐसा अमरिका, इस्रायल और सौदी अरब ने कहा है| वही, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ईरान पर लष्करी कार्रवाई करने का मार्ग खुला होने का संदेशा अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते समय दिया है| अमरिका हमला करने की संभावना चलते ईरान ने इस्रायल को तबाह करने की धमकी देकर इस क्षेत्र का माहौल और भी विस्फोटक किया है|

अमरिका ने ईरान पर हमला किया तर अगले आधे घंटे में ही इस्रायल का अस्तित्व खतम होगा, यह धमकी ईरानी संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति समिती के प्रमुख मोज्तबा झोलनूर ने दी है| ईरान के हमलें ३० मिनिटों में इस्रायल की राख कर देंगे, यह दावा झोलनूर ने किया| इससे पहले भी ईरान ने इस्रायल का सर्वनाश करने की धमकीयां दी थी| ईरान की परमाणु क्षमता में बढोतरी हो रही है, ऐसे में ईरान की धमकियों की ओर गंभीरता से देखा जा रहा है|

इस पृष्ठभूमि पर इस्रायल के विदेशमंत्री कात्झ ने अपने रक्षादलों को युद्ध की तैयारी बढाने की सूचना की है| अमरिका जल्द ही ईरान पर हमलें करेगी और ऐसी स्थिति में इस्रायल भी युद्ध में उतरेगा| इसके लिए तैयारी करने की सूचना कात्झ ने अपनी सेना को की है| इस्रायल की सेना ईरान के विरोध में कार्रवाई करने के लिए तैयार होने की बात पिछले कुछ महीनों से उजागर हुई है| सीरिया में ईरान के ठिकानों को लक्ष्य करते समय इस्रायल ने ईरान के साथ युद्ध करने की तैयारी करने की बात भी पहले ही स्पष्ट हुई है| फिर भी कात्झ ने की हुई सूचना अपनी सेना के लिए नही है, बल्कि इस क्षेत्र के ईरान विरोधी देशों को दिया संदेशा होने की बात साबित हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.