ईरान समर्थक ‘हिजबुल्लाह’ के आर्थिक व्यवहारों की जानकारी देनेवाले को इनाम में एक करोड डॉलर्स देने का अमरिका ने किया ऐलान

Third World Warवॉशिंगटन: ईरान और सीरिया के बल पर खडी और लेबनान में अड्डा बनानेवाली आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के आर्थिक स्रोत ध्वस्त करने के लिए अमरिका ने आक्रामक पहल की है| पिछले दो वर्षों में अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने हिजबुल्लाह पर कडे प्रतिबंध लगाकर उसकी गतिविधियां रोकने में कामयाबी प्राप्त की है| अब हिजबुल्लाह के आर्थिक स्रोत की जानकारी देनेवालों को एक करोड डॉलर्स इनाम देने का ऐलान करके अमरिका ने अपने कार्रवाई का दायरा और भी बढाने के संकेत दिए है|

अमरिका के विदेश विभाग ने सोमवार के दिन ‘रिवॉर्डस् फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ के तहेत हिजबुल्लाह के विरोध में एक करोड डॉलर्स का इनाम घोषित किया| हिजबुल्लाह की आर्थिक सहायता कर रहे एवं इस संगठन से जुडे उद्योग की जानकारी देनेवालों को यह इनाम दिया जाएगा| हिजबुल्लाह के आर्थिक व्यवहार संभाल रहे बैंकों को भी इससे लक्ष्य करने की चेतावनी अमरिका के विदेश विभाग ने दी है|

ईरान, समर्थक, हिजबुल्लाह, आर्थिक व्यवहारों, जानकारी देनेवाले, इनाम, एक करोड डॉलर्स, देने, अमरिका, ऐलानदो वर्ष पहले, ईरान समर्थक संगठन ‘हिजबुल्लाह’ ने अमरिका और दक्षिण अमरिका के कई गुटों की सहायता से नशेली पदार्थों के व्यापार का बडा नेटवर्क खडा किया था, यह समाचार प्राप्त हुआ था| इस व्यापार से हिजबुल्लाह हर वर्ष करीबन एक अरब डॉलर्स की रकम प्राप्त कर रहा था, यह कहा जा रहा है| इस रकम से हिजबुल्लाह हथियारों की खरीद कर रहा है, यह बात भी उजागर हुई थी| अमरिकी यंत्रणाओं ने इसके विरोध में शुरू की कार्रवाई अमरिका के भूतपूर्व राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने रोक दी थी, यह दावा भी संबधी वृत्त में किया गया था|

उसके बाद अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने सौदी अरब और अन्य देशों की सहायता से ‘हिजबुल्लाह’ के विरोध में आक्रामक मुहीम शुरू की थी| वर्ष २०१८ में अमरिका की ‘फेडरल रिझर्व्ह’ ने हिजबुल्लाह को पैसों की आपुर्ति करने का आरोप करके ‘मोहम्मद इब्राहिम बाजी’ और ‘अब्दल्ला साफी अल दीन’ इन दो लोगोंपर और पाच कंपनीयों पर प्रतिबंध लगाए थे| वही, सौदी अरब ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला और इस संगठन का दुसरे नंबर का नेता नईम कासिम का समावेश दहशतगर्दों की सुचि में किया था| इसके बाद ब्रिटेन ने भी हिजबुल्लाह के सियासी गुट का समावेश आतंकी संगठनों की सुचि में करने का ऐलान किया था|

अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने अपनी लेबनान यात्रा के दौरान खाडी देशों को कडा इशारा भी दिया था| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने शुरू की नई कार्रवाई ध्यान आकर्षित करती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.