सीरिया के ‘देर अल-झोर’ में हुए अमरिका के हवाई हमले में ३८ लोगों की मौत 

अमरिका ने जिम्मेदारी लेने से इन्कार किया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस/वॉशिंग्टन – अमरिका ने रविवार रात को सीरियन लष्कर के इराक की  सरहद के पास स्थित अड्डों पर किए जोरदार हवाई हमले में ३८ लोगों की जान गई है| इराक सरहद के पास स्थित ‘देर अल झोर’ इलाके के ‘अल्बु कमाल’ और ‘तन्फ़’ में स्थित अड्डों पर किए गए हमलों की जानकारी सीरियन लष्करी सूत्रों ने दी है| इस जानकारी की स्थानीय समूहों ने पुष्टि की है| लेकिन अमरिका के रक्षा विभाग ‘पेंटॅगॉन’ ने हमले की खबर को स्पष्ट रूपसे इन्कार किया है|

रविवार रात को अमरिकी ड्रोन्स ने ‘देर अल झोर’ इलाके  मे स्थित सीरियन लष्कर के अड्डों पर बम हमले किए| अल्बु कमला और तन्फ़ के इलाके में किए इन हमलों में कई लोगों की जान गई है, ऐसा दावा सीरिया के राष्ट्राध्यक्ष बशर अल-अस्साद के पक्ष में लड़ने वाले लष्करी मोर्चे के कमांडर ने किया है| सीरिया की सरकारी मीडिया ने भी हमले की पुष्टि की है और अमरिका समर्थक मोर्चे ने हवाई हमले किए है ऐसा कहा|

‘देर अल-झोर’

‘सीरियन ओब्ज़र्वेटरी फॉर उमन राईट्स’ इस स्वयंसेवी संस्था ने भी इस हमले की पुष्टि की है| रविवार रात को किए गए इन हमलों में ३८ लोगों की जान गई है और मारे गए जवानों में सीरिया के अलावा अन्य देशों के भी जवान थे, ऐसा भी संस्था के प्रमुख ने कहा है| कुछ मीडिया ने, हमले में मारे गए जवानों में ईरानी सैनिक और हिजबुल्लाह के सदस्यों हो सकते है, ऐसा दावा किया है|

लेकिन अमरिका ने हमले के दावों का स्पष्ट शब्दों में इन्कार किया है| ‘अमरिकी मोर्चे के किसी भी सदस्य ने अल्बु कमाल के पास हमले नहीं किए हैं’, ऐसा खुलासा अमरिका के सेन्ट्रल कमांड के प्रवक्ता मेजर जोश जैक्स ने किया है| पिछले तीन महीनों में अमरिका ने सीरिया पर हमले करने की खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं और अप्रैल और मई में भी पूर्व सीरिया में हवाई हमले करने के दावे किए गए थे|

सीरिया मतलब अमरिका और रशिया की रणभूमि बन गई है और यहॉं से ही तिसरे विश्वयुद्ध की चिंगारी भड़केगी और एक एक करके इस क्षेत्र के सभी देश इस विश्वयुद्ध की आग की चपेट में आएंगे, ऐसी चेतावनी खाड़ी के विश्लेषक लगातार दे रहे है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका के बढ़ते आक्रामक हवाई हमले ध्यान खींच रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.