‘ऑइल टैंकर’ रिहा करने के लिए ईरान के साथ ‘बार्टर’ नही होगा – ब्रिटेन के विदेशमंत्री की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: ‘ईरान को अंधकार से भरे भविष्य से मुक्ती चाहिए तो वह देश अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करें और ब्रिटेन के ऑइल टैंकर की किसी भी शर्त के बिना रिहाई करें| अपने ऑइल टैंकर की रिहाई के लिए ब्रिटेन किसी भी प्रकार से ईरान के साथ लेन-देन नही करेगा’, इन कडें शब्दों में ब्रिटेन के नए विदेशमंत्री ‘डॉमिनिक राब’ ने ईरान को इशारा दिया है|

जुलाई ११ के दिन ब्रिटेन के मरिन्स ने जिब्राल्टर खाडी में ईरान का ‘ग्रेस-१’ ऑइल टैंकर पर कब्जा किया था| यूरोपिय महासंघ के नियमों का भंग करके ईरान सीरिया के अस्साद की हुकूमत को ईंधन प्रदान कर रहा है, यह आरोप करके ब्रिटेन ने यह कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई के बाद ईरान के रिव्होल्युशनरी गार्डस् ने दो सप्ताह पहले पर्शियन खाडी से सफर कर रहे ब्रिटेन के ‘स्टेना इम्पेरो’ टैंकर को अगवाह किया था और यह टैंकर होर्मुझ के बंदरगाह में बंदी बनाकर रखा है| ब्रिटेन के जहाज ने अपने समुद्री सीमा का भंग किया है, यह आरोप ईरान ने रखा था|

पिछले सप्ताह में ईरान ने ‘स्टेना इम्पेरो’ को रिहा करने की तैयारी दिखाई थी| ब्रिटेन ईरान से माफी मांगे और ‘ग्रेस १’ रिहा करें, एवं ईरान को हर्जाना दे| ऐसा हुआ तो ही ईरान भी ‘स्टेना इम्पेरो’ को रिहा करेगा, यह प्रस्ताव ईरान ने रखा था| लेकिन, ब्रिटेन के विदेशमंत्री ‘डॉमिनिक राब’ ने ईरान का प्रस्ताव ठुकराया| ‘ब्रिटेन ईरान को किसी भी प्रकार का हर्जाना नही देगा’, यह कहकर विदेशमंत्री राब ने ईरान के प्रस्ताव पर निर्णय किया था|

‘ईरान ने ब्रिटेन के टैंकर को अगवाह करना किसी भी प्रकार के ‘लेन-देन’ का प्रकार नही हो सकता| यह अंतराष्ट्रीय नियमों का आदर करने का सवाल है और ब्रिटेन इन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नही करेगा’, ऐसा विदेशमंत्री राब ने ब्रिटीश समाचार चैनल से बातचीत के दौरान सप्ष्ट किया| साथ ही ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने ईरान को कडी चेतावनी भी दी|

‘ईरान को अंधकार से रिहा होना है तो और अंतरराष्ट्रीय समुदाय अपना स्वीकार करें, ऐसी इच्छा है तो वह अंतरराष्ट्रीय नियमों का आदर करनेवाले समुदाय का हिस्सा होकर रहे| इन्हीं नियमों की मर्यादा का पालन करके ईरान ब्रिटेन के टैंकर की रिहाई करें’, ऐसा इशारा विदेशमंत्री राब ने दिया है|

इस दौरान, पर्शियन खाडी से सफर कर रहे ब्रिटेन के व्याजारी जहाजों को ईरान से बने खतरे में बढोतरी होने की बात ब्रिटेन ने कही है| इसी लिए अपने हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सैनिक रवाना करने की खबरें ब्रिटेन के माध्यम दे रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.