सीरियन कुर्दों को लेकर पागलों जैसा बर्ताव ना करें – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष को ट्रम्प की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: ‘भविष्य में तुर्की को सीरिया के संघर्ष से वापसी करनी ही होगी| यह ध्यान में रखकर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन कुर्दों के विरोध में निर्दयता दिखाकर पागलों जैसा बर्ताव ना करें| नही तो आपकी ही हंसी होगी और इतिहास आपके ओर सैतान के तौर पर देखेगा, यह इशारा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया है| अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स तुर्की में दाखिल हो रहे थे तभी ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष के कान खिंचे दिख रहे है|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष के उद्देश्य से एक पत्र लिखा है| अमरिका की फॉक्ससमाचार चैनल ने यह पत्र प्रसिद्ध किए है| इसमें तुर्की की सेना ने सीरिया की सीमा पर की कार्रवाई पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने क्रोध व्यक्त करके तुर्की की?अर्थव्यवस्था तबाह करने की चेतावनी फिर से दी है|

साथ ही आईएसके विरोधी संघर्ष में अमरिका की सहायता करनेवाले कुर्दों के विरोध में तुर्की निर्दयता से कार्रवाई ना करें, यह सूचना ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष को की है| आज या कल तुर्की को यह कार्रवाई रोकनी ही होगी| कुर्द कमांडर तुर्की के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है| ऐसे में इस मसले पर बातचीत से हल निकालें| नही तो तुर्की को तबाह करनेवाला नेता यही आपकी पहचान बनेगी, यह इशारा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने एर्दोगन को दिया है|

पर, तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने ट्रम्प के इस पत्र को सकारात्मक प्रतिसाद नही देंगे, यह स्पष्ट किया है| साथ ही सीरिया में कुर्दों के विरोध में शुरू कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, यह बात एर्दोगन ने स्पष्ट की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.