सीरियन सेना ने इदलिब में की कार्रवाई के दौरान तुर्की के ३३ सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – सीरियन सेना ने इदलिब के वायव्य हिस्से में किए हवाई हमले में तुर्की के ३३ सैनिक मारे गए है| सीरियन विमानों ने यह हमलें किए, तब तुर्की के सैनिक आतंकी गुटों के साथ मौजूद थे, यह आरोप करके रशिया ने सीरियन सेना की कार्रवाई का समर्थन किया| पर, तुर्की ने इस पर बडा क्रोध व्यक्त किया है और सीरियन सेना के सभी ठिकानों पर हमलें करने की धमकी दी है|

इदलिब के बहून शहर पर सीरिया के लडाकू विमानों ने गुरूवार के दिन हमलें किए| इस शहर में हयात तहरिर अल शाम इस अल कायदा से जुडे संगठन के आतंकी छिपें होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, ऐसा सीरियन सेना ने कहा है| पर, इस हमले में अपने सैनिक मारे जाने से गुस्सा हुए तुर्की ने सीरिया की अस्साद हुकूमत को गंभीर परिणामों की धमकी दी है

अस्साद ही आतंकवादियों के प्रमुख नेता है| इतिहास में वह युद्ध अपराधि के तौर पर जाने जाएंगे| तुर्की के सैनिकों पर किए इस हमले की अस्साद हुकूमत को बडी किमत चुकानी होगी, यह धमकी भी तुर्की के उपराष्ट्राध्यक्ष फुआत ओक्ताय ने दी है| वही, सीरिया में जहां भी सीरियन सेना के ठिकानें है, उस हर एक जगह पर इसके आगे तुर्की हमलें करेगा, यह इशारा तुर्की के वरिष्ठ नेता फहरेत्तिन अल्तून ने दिया है|

पर, रशिया ने सीरियन सेना की इस कार्रवाई का जोरदार समर्थन किया है| इस क्षेत्र में आतंकी छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी| सीरियन सेना के हमलें भी सटिक थे| पर, पहले तय हुआ था उसके अनुसार तुर्की ने अपने सैनिकों की तैनाती के ठिकानों की जानकारी नही दी थी, इस कारण यह सैनिक इस हमलें की चपेट में आए, ऐसा रशिया ने कहा है| वही, रशिया के समाचार चैनल ने तुर्की के सैनिक सीरियन आतंकियों को प्रशिक्षण दे रहे थे, यह दावा किया है|

इससे पहले भी तुर्की सीरिया में आतंकियों का समर्थन कर रहा है, यह आरोप अस्साद हुकूमत ने किया था| पिछले महीने से सीरियन सेना की कार्रवाई में तुर्की के सैनिक बडी मात्रा में मारे जाने की यह तीसरीं घटना है| इस कार्रवाई की वजह से पिछले महीने से इदलिब में जारी संघर्ष में तुर्की के ८० से?भी अधिक सैनिक मारे जाने की जानकारी सामने रही है|

इसी बीच, सीरिया में जारी संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने कडी चिंता व्यक्त की है| सीरिया में शीघ्र ही युद्धविराम नही किया तो स्थिति अधिक गंभीर होगी और इससे बडा संघर्ष शुरू होगा, ऐसी चेतावनी राष्ट्रसंघ ने दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.