तुर्की कर रहा है मशिनगन्स से सज्जित ड्रोन्स की खरीद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

अंकारा – सीरियन कुर्द और लीबिया के हफ्तार बागियों के विरोध में संघर्ष करने उतरें तुर्की ने मशिनगन्स से सज्जित ड्रोन्स की खरीद की है| सटिक हमला करनेवाले यह ड्रोन्स शत्रु के लिए विध्वंसकारी साबित होंगे, यह दावा तुर्की कर रहा है|

प्रगत लष्करी तकनीक एवं हथियारों की खरीद संबंधी जानकारी देनेवाली एक वेबसाईट ने तुर्की के इन ड्रोन्स खरीद की जानकारी साझा की है| ‘एसिसगार्ड’ इस कंपनी ने तुर्की ने ‘संगर’ ड्रोन्स खरीद ने का तय किया है| कुल २५ किलो भार के यह ड्रोन्स कुल २०० गोलियां दाग सकती है| एक बार ट्रिगर दबाने पर १५ गोलियां दांगने की सुविधा से भी यह ड्रोन्स लैस होने का दावा हो रहा है|

तुर्की ने लीबिया के संघर्ष में ड्रोन्स का इस्तेमाल करने का आरोप पहले भी हुआ था| वही, हफ्तार बागियों ने तुर्की का ड्रोन्स गिराने का दावा भी किया था| इस पृष्ठभूमि पर तुर्की ने की हुई यह नई खरीद ध्यान आकर्षित कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.