अमरिकी-ज्यूईश गुट सौदी और इस्रायल की यात्रा पर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तररियाध/जेरूसलम: ‘अपनी यह यात्रा इस्रायल और सौदी अरब के सकारात्मक संबंधों की दिशा में उठाया पहला बडा कदम साबित होगा, यह भरोसा कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्इस अमरिकीज्यू गुट के अध्यक्ष आर्थर स्टार्क ने व्यक्त किया है| ‘कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्इस गुट के वरिष्ठ अफसरों ने हाल ही में सौदी अरब की यात्रा की और इसके बाद इस्रायल में हुई बैठक में बोलते समय स्टार्क ने यह प्रतिक्रिया दर्ज की| पिछले कुछ दिनों से इस्रायल और सौदी अरब का नेतृत्व बातचीत के लिए उत्सुक होने की खबरें प्राप्त हो रही है और ऐसे में स्टार्क ने किया बयान ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हो रहा है|

पिछले हफ्ते में सोमवार के दिन कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्इस गुट के अध्यक्ष स्टार्क के साथ उपाध्यक्ष माल्कम हॉन्लिन और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी विल्यम डैरोफ ने चार दिनों की सौदी की यात्रा की| अपनी यह सौदी की यात्रा अधिकृत नही थी, यह भी स्टार्क ने कहा| पर, अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू का कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्के अफसरों की सौदी यात्रा को समर्थन था, यह दावा हो रहा है|

इस्रायल में एक बैठक में बोलते समय स्टार्क ने सौदी की यात्रा के बारे में हमें उम्मीद होने की बात कही| ‘इस दौरान सौदी के वरिष्ठ अफसरों के साथ हमारी खुली बातचीत हुई| दोनों ओर के अफसरों ने अपने मुद्दे पेश किए| इस बैठक की वजह से इस्रायल और सौदी के बीच लंबे और सकारात्मक संबंधों के लिए आवश्यक बडा कदम उठाया गया है, यह बात स्टार्क ने जेरूसलम की बैठक में स्पष्ट की|

इससे पहले भी कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्के अफसरों ने अरब देशों की यात्रा की थी| पर, इस यात्रा के कारण अरब देश इस्रायल के साथ सहयोग बढाने के लिए तैयार दिख रहे थे, यह जानकारी स्टार्क ने साझा की|

इस यात्रा में स्टार्क और उनके सहयोगियों ने सौदी के वरिष्ठ अफसरों से भेंट की| इसमें सौदी पुरस्कृत मुस्लिम वर्ल्ड लीगके संचालक मोहम्मद अल इस्सा भी शामिल रहे| मोहम्मद अल इस्सा यह सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान के नजदिकी जाने जाते है| साथ ही इस्सा ने हाली ही में पोलैंड जाकर दुसरें विश्‍वयुद्ध के दौरान हुए ज्यू वंशियों के नरसंहार के स्मरण में आयोजित किए कार्यक्रम में उपस्थिति दिखाई थी| इस वजह से स्टार्क और उनके सहयोगियों ने सौदी की यात्रा में इस्सा के साथ की बातचीत की अहमियत बनी है|

इसके अलावा कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस् इस गुट के अफसरों ने सौदी के अफसरों के साथ आतंकवादविरोधी कार्रवाई एवं खाडी क्षेत्र के अस्थिरता पर हल निकालने के मुद्दे पर भी बातचीत होने का दावा इस्रायली माध्यमों ने किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.