‘स्टेट ऑफ युनियन’ में आपातकाल का मुद्दा उपस्थित करने के ट्रम्प ने दिए संकेत – ‘पेंटॅगॉन’ से मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त ३,५०० सैनिकों की तैनाती

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने अगले सप्ताह में होनेवाले ‘स्टेट ऑफ युनियन ऍड्रेस’ के दौरान मेक्सिको वॉल के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान करने का मुद्दा उपस्थित करने के संकेत दिए है| पिछले ही सप्ताह में मेक्सिक वॉल के मुद्दे पर आपातकाल का ऐलान करने के लिए जरूर मसौदा व्हाईट हाऊस ने तैयार किया था| इस दौरान अमरिका-मेक्सिको सीमा पर शरणार्थियों के झुंड के साथ अपराध की मात्रा बढने की जानकारी सामने आ रही है और अमरिका की रक्षा विभाग ने अतिरिक्त सेना तैनात करने का निर्णय किया है|

‘शटडाऊन’ खतम होने के बाद ट्रम्प प्रशासन और डेमोक्रॅट पक्ष में शुरू हुई चर्चा आगे नही बढी है और यह चर्चा यानी सीर्फ समय की बरबादी होने का दावा ट्रम्प इन्होंने किया है| यही धागा पकडकर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दुबारा आपातकाल का समर्थन किया है और ‘स्टेट ऑफ युनियन’ में यह मुद्द उपस्थित करेंगे, यह कहा है| ट्रम्प इन्होंने ‘स्टेट ऑफ युनियन’ में आपातकाल का मुद्दा उपस्थित किया तो इससे अमरिका में नया सियासी संघर्ष शुरू हो सकता है, ऐसा दावा विश्‍लेषक कर रहे है|

पिछले वर्ष सेंट्रल अमरिका में ‘होंडुरास’ इस देश से हजारों शरणार्थियों का झुंड अमरिका में दाखिल होने के लिए निकल पडने की जानकारी सामने आयी थी| अमरिका-मेक्सिको सीमा से अमरिका में घुंसपैठ कर रहे इन अवैध शरणार्थियों को रोकने के लिए अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने लष्करी तैनाती के आदेश जारी किए थे| इसके नुसार अमरिका-मेक्सिको सीमा पर लगभग १० हजार सैनिक एवं दो हजार ‘नैशनल गार्ड’ तैनात किए थे| थोडे दिनों बाद इनमें से कुछ सैनिकों को पीछे लिया गया था|

इसके बाद भी अमरिका-मेक्सिको सीमा पर लगभग छह हजार सैनिक तैनात है और अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने अतिरिक्त तैनाती की मांग रखी है| इस मांग के नुसार मेक्सिको सीमा पर लगभग ३,५०० अतिरिक्त सैनिक भेजने का निर्णय रक्षा विभाग ने किया है| अमरिकी संसद के ‘हाऊस आर्म्ड सर्व्हिसेस कमिटी’ के प्रमुख ऍडम स्मिथ इन्होंनें यह जानकारी दी| यह तैनाती लगभग दो महीने या उससे अधिक समय के लिए रह सकती है, ऐसे संकेत वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त हुए है|

मेक्सिको वॉल संबंधी प्रस्ताव में सात अरब डॉलर्स की नीधि के साथ ‘आर्मी कोअर ऑफ इंजिनिअर्स’ की टुकडी जल्द ही दिवार का निर्माण शुरू करेगी, ऐसे संकेत दिए गए थे| इस वजह से सेना की अतिरिक्त तैनाती एवं उसे दिया गया अवधि ध्यान केंद्रीत कर रहा है|

मेक्सिको वॉल के मुद्दे पर नए सियासी संघर्ष के संकेत प्राप्त हो रहे है, ऐसे में अमरिका-मेक्सिको सीमा पर ऍरिझोना में लगभग २९३ किलो नशेली पदार्थ जब्त किए गए है, ऐसी जानकारी सुरक्षा यंत्रणा ने दी है| इस का मुल्य लगभग ४५ लाख डॉलर्स होने की बात कही जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.