‘आईएनएफ’ से वापसी किए अमरिका को ‘जैसे को तैसा’ प्रत्युत्तर देने के लिए रशिया तैयार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को – अमरिका ने परमाणु हथियारों के संबंधी ‘ईंतरमिजिएट रेंज न्युक्लिअर फोर्सेस’ (आईएनएफ) समझौते से वापसी करने के बाद केवल २४ घंटों में रशिया ने भी इस समझौते से बाहर होने का ऐलान किया है| रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इन्होंने ‘आईएनएफ’ से बाहर होने की जानकारी देकर रशिया नए हायपरसोनिक मिसाइल का निर्माण कर रहा है, यह घोषणा की| रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने की इस घोषणा से दोनों देशों में समझौता होने की संभावना कम हो रही है और शस्त्र स्पर्धा और भी तेज होने का डर जताया जा रहा है|

‘आईएनएफ’ पर हम अमरिका को जैसे को तैसा प्रत्युत्तर दे रहे है| हमारे अमरिकी सहयोगीयों ने समझौते से बाहर होने की बात कही है| हम भी वही निर्णय कर रहे है| अमरिका ने नए मिसाइल का संशोधन और परीक्षण करने के संकेत दिए है| रशिया भी ऐसा ही प्रत्युतर भी देगी, इन शब्दों में रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन इन्होंने इस समझौते से बाहर होने का ऐलान किया| इस दौरान जमीन से हमला करने में सक्षम मध्यम दूरी का हायपरसोनिक मिसाइल के निर्माण करने के लिए हम मंजूरी दे रहे है, यह चेतावनी पुतिन इन्होंने दी|

रशिया के रक्षा मंत्री सर्जेई शोईगु इन्होंने भी पुतिन इनके वक्तव्य पर समर्थन दिया है| रशिया का नया मिसाइल अमरिकी गतिविधियों को प्रत्युत्तर रहेगा, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया|

रशिया के ‘नोवॅटोर ९एम७२९’ मिसाइल का निर्माण ‘आईएनएफ’ समझौते का उल्लंघन होने का आरोप करके अमरिका ने ‘आईएनएफ’ से वापसी की थी| लेकिन, ‘आईएनएफ’ के दायरे में नोवॅटोर का निर्माण होने का दावा करके रशिया ने अमरिका की मांग ठुकराई थी| लेकिन, अब दोनों देशों ने नए मिसाइल निर्माण करने के संकेत देने से शस्त्र स्पर्धा और भी तेज होने का डर व्यक्त किया जा रहा है|

शीत युद्ध के दौरान अमरिका और रशिया में हुए ‘आईएनएफ’ समझौते के नुसार ५०० से ५,००० किलोमीटर दूरी तक हमला करने में सक्षम मिसाइल के निर्माण पर प्रतिबंध है| परमाणु हथियारों के निर्माण संबंधी इस समझौते का रशिया से पालन नही हो रहा है, यह आरोप अमरिका ने किया था| इस समझौते संबंधी रशिया दुबारा सोचे और हमारी मांग मंजूर करे, इसके लिए अमरिका ने रशिया को दो महीनों का अवसर दिया था| दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में दिए इस अवसर का अवधि २ फरवरी के दिन समाप्त हुआ|

इसके पहले शुक्रवार के दिन ही अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने ‘आईएनएफ’ से अमरिका पीछे हट रही है, यह ऐलान किया था| ‘रशिया आईएनएफ’ का जाहीर तौर पर उल्लंघन कर रही है और इससे अमरिका की सुरक्षा को खतरा बना है| इस वजह से समझौते से वापसी की जा रही है’, यह पोम्पिओ इन्होंने बताया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.