अवैध शरणार्थियों को बाहर खदेडने के लिये ट्रम्प प्रशासन आक्रमक

वाशिंगटन, दि. १६: अमरिका में अवैध तरीके से रहने वाले शरणार्थियों को तुरंत बाहर खदेडने की तैयारी ट्रम्प प्रशासन ने शुरू की है| शरणार्थियों को देश के बाहर करने की जिम्मेदारी रखने वाले अंतर्गत सुरक्षा विभाग को अतिरिक्त अधिकार मिलेंगे जिसमे पकडे गये शरणार्थियों को देश से बाहर करने का अधिकार भी होगा| इससे पहले इस विभाग को मर्यादित जगहों और अवधि में पकडे जाने वाले शरणार्थियों को देश के बाहर करने की जिम्मेदारी थी|

ट्रम्प प्रशासन

अमरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अवैधरूप से रहने वाले शरणार्थियों के विरोध में हमेशा से आक्रमक रहे हैं| अमरिका में करीब एक करोड से ज्यादा शरणार्थी रहते हैं| उन्हें बाहर करने के लिये और नये आने वाले शरणार्थियों के समूह को रोकने के लिये राष्ट्रपति ट्रम्प नये निर्णय ले रहे हैं| राष्ट्रपति ने लिये निर्णय को न्यायालय में चुनौती मिलने पर भी ट्रम्प पिछे नही हटे हैं, यह उनकी गतिविधियों से पता चलता है|

अमरिका के अंतर्गत सुरक्षा विभाग ने ट्रंप सरकार को प्रस्ताव सादर किया है और उसके अनुसार देश के किसी भी इलाके में पकडे शरणार्थियों को देश के बाहर निकालने के अधिकार की माँग की है| साथ ही शरणार्थियों को मिलनेवाली छूटों को रद्द करने की भी माँग की| पिछली बार अवैध शरणार्थियों को दो महिनों में पकडे जाने पर देश के बाहर खदेडने का नियम बनाया था|

पर नये प्रस्ताव में अवैधरूप से रहने वाले शरणार्थियों को पकडने के लिये और ९० दिन बढाने की माँग की गई है| अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो शरणार्थियों को मिलनेवाली छूटें हमेशा के लिये बंद हो जायेंगी| साथ ही नये नियमों के प्रवर्तन के लिये संसद की जरुरत नही रहेगी यह बात कही जा रही है|

अमरिका के शरणार्थियों के लिये काम करने वाले समूह और सलाहकारों ने नया प्रस्ताव मंजूर किया तो सामूहिक तौर पर शरणार्थियों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू होगी, इस डर को व्यक्त किया है|

अमरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने पद के सूत्रों को हाथ लेने के बाद अवैध शरणार्थियों की धरपकड़ बढ गई है और सिर्फ ४ महीनों में ४१ हजार शरणार्थियों को गिरफ्तार किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.