ब्रिटेन के मैंचेस्टर में हुए आतंकी हमलें में पुलिस अधिकारी समेत तीन जख्मी; ‘आईएस’ के अनुरोध के बाद २४ घंटों में हुआ हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंडन – ब्रिटेन के मैंचेस्टर में रेल स्थानक पर सोमवार रात हुए आतंकी हमले में तीन लोग जख्मी हुए है| चाकू का इस्तेमाल करके किए गए इस हमले के लिए जिम्मेदार एक २५ वर्ष के संदिग्ध युवक को गिरफ्त लिया गया है और उसके घर पर भी छापा किया गया| ‘आईएस’ ने सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी समर्थकों के लिए निवेदन घोषित करने के बाद केवल २४ घंटों के भीतर ही यह हमला किया गया|

सोमवार रात नौ के आसपास मैंचेस्टर के व्हिक्टोरिया रेल स्थानक में एक २५ वर्ष के युवक ने जोरों से घोषणा देकर प्रवासियों पर चाकू से हमला करने की शुरूआत की| इस हमले में दो लोग जख्मी हुए| रेल्वे स्थानक में तैनात पुलिस ने इस हमलावर को रोकने के लिए धांव लगाई| इस दौरान हमलावर ने पुलिस को भी निषाना करने की कोशिश की| इस में एक पुलिस जख्मी हुआ है और उन पर हस्पताल में भरती किया गया है|

हमलावर को रोकने के लिए पुलिस ने ‘टेझर’ का इस्तेमाल किया| हमला करते वक्त संदिग्ध हमलावर जबतक ब्रिटेन अन्य देशों पर बम गिराता रहेगा, तब तक ऐसे हमलें जारी रहेंगे, ऐसी घोषणा जोर जोर से दे रहा था, यह जानकारी घटना पर मौजूद नागरिक ने दी| ब्रिटेन पुलिस ने यह आतंकी हमाल है, यह स्पष्ट करके इस हमले की जांच करने की जिम्मेदारी ‘अँटी टेरर स्क्वाड’ को दी है|

हमलावर का नाम घोषित किया गया नही है, फिर भी वह ब्रिटेन का ही निवासी था, यह स्पष्ट हुआ है| उसके ‘चीटहैम’ क्षेत्र में बने घर पर छापा किया गया है| मैंचेस्टर में हुए इस हमले पर प्रधानमंत्री थेरेसा मे इन्होंने ध्यान देकर हमले में जख्मी हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है| साथ ही उन्होंने पुलिस यंत्रणा की सराहना भी की| मैंचेस्टर में पिछले तीन वर्ष में हुआ यह दुसरा आतंकी हमला है|

इसके पहले मै २०१७ में मैंचेस्टर एरिना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान विस्फोट किया गया था| इस हमले में २३ लोगों की मृत्यु हुई थी| उसके बाद जून महीने में लंडन ब्रिज पर हुए आतंकी हमले में ३ आतंकी ढेर हुए थे और कुल ४८ लोग जख्मी हुए थे|

मैंचेस्टर में नएल साल के पूर्वसंध्या पर हुए इस हमलें के पहले ‘आईएस’ इस आतंकी संगठन ने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रिटेन के कट्टरपंथी समर्थकों को हमला करने का निवेदन किया था| नए साल का स्वागत कर रहे ब्रिटेन के नागरिकों पर हमला करने के लिए ‘आईएस’ ने कहा था| यह निवेदन जारी करते समय दिखाए गए एक चित्र में रक्त में भिगा हुआ छुरा भी दिखाया गया था| इस वजह से मैंचेस्टर में हुआ यह आतंकी हमला ध्यान आकर्षित कर रहा है|

ब्रिटेन में हुए इस हमले से पहले जर्मनी और नेदरलैंड ने आतंकी हमले का बडा षडयंत्र उधेडा था| उसके पहले ‘इंटरपोल’ ने नजदिकी समय में युरोप में ‘आईएस’ के हमलें तेज होने की चेतावनी दी थी| इसी दौरान ११ दिसंबर के दिन फ्रान्स के स्ट्रासबर्ग शहर में हुए आतंकी हमले में ५ लोगों की मृत्यु हुई थी और १२ लोग जख्मी हुए थे| आतंकी ‘आईएस’ संगठन से जुडे एक आतंकवादी ने ही यह हमला किया था, यह स्पष्ट हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.