माली में हुए आतंकी हमले में २७ सैनिकों की मौत – ७० से अधिक आतंकियों को ढ़ेर करने का दावा

बमाको – मध्य माली के मोंड़ोरो में स्थित सैन्य अड्डे पर हुए आतंकी हमले मे २७ सैनिक मारे गए हैं और ३३ सैनिक घायल हुए| इस दौरान माली की सेना ने प्रत्युत्तर के तौर पर की  हुई कार्रवाई में ७० आतंकियों को ढ़ेर करने का दावा किया| पिछले महीने फ्रान्स और यूरोपियन सेना ने वापसी का ऐलान करने के बाद किया गया यह पहला बड़ा हमलां हैं| इस हमले की वजह से माली की सेना की क्षमता पर सवाल किए जा रहे हैं|

mali-attack-27-killedमाली की सेना ने शुक्रवार को जारी किए निवेदन से इस हमले की जानकारी सामने आयी| आतंकी गुट ने बुर्किना फासो की सीमा के करीब स्थित मोंड़ोरो अड्डे पर भीषण हमला किया| इस हमले के दौरान २७ सैनिक मारे गए और ३३ घायल हुए हैं| कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है| सात सैनिक लापता होने की जानकारी भी सेना ने इस निवेदन से साझा की है|

आंतकियों के इस हमले का माली की सेना ने जोरदार प्रत्युत्तर दिया| इस उद्देश्य से की गई कार्रवाई में ७० आतंकी मारे जाने की बात कही जा रही है| यह आतंकी ‘आयएस’ या ‘अल कायदा’ से जुड़े गुटों का हिस्सा हो सकते हैं, यह दावा भी सेना के सूत्रों ने किया|

पिछले दशक में साल २०१३ में माली के चरमपंथी विद्रोहियों ने सरकार पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी और इस कोशिश को फ्रान्स ने नाकाम किया था| इसके बाद फ्रान्स ने साल २०१४ से अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में ‘ऑपरेशन बुरखाने’ नामक आतंकवाद विरोधि अभियान चलाया था| इसके तहत बुर्किना फासो के साथ चाड़, माली, नायजर और मॉरिशानिया देशों में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है| इसके लिए माली में लगभग ढ़ाई हज़ार सैनिक तैनात किए गए थे|

फ्रान्स के अलावा अन्य कुछ यूरोपिय देश भी इस अभियान में शामिल हुए थे| लेकिन, माली के सैन्य विद्रोह पर इन देशों ने आक्रामकता दिखाने के कारण माली की सेना ने फ्रान्स के साथ अन्य यूरोपिय देशों को देश से बाहर खदेड़ने का काम किया था| इससे पहले माली में रशिया की ‘वैग्नर’ कंपनी के कान्ट्रैक्ट सैनिकों की तैनाती की गई थी और इस पर पश्‍चिमी देशों ने तीव्र नाराज़गी व्यक्त की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.