नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ब्रिटेन में आतंकी हमला करने की साजिश नाकाम – पांच आतंकी गिरफ्तार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने इंग्लैंड के तीन प्रमुख शहरों में की कार्रवाई में पांच आतंकियों को गिरफ्त में लिया है| नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ब्रिटेन में बडी साजिश को अंजाम देने का प्लैन इन आतंकियों ने तैयार किया था| पर, इससे पहले ही उनकी गिरफ्तारी होने से बडी साजिश नाकाम होने की जानकारी ब्रिटेन की गुप्तचर यंत्रणा ने साझा की| अंतर्गत गुप्तचर यंत्रणा एफआय५और ब्रिटेन पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है|

एमआय५की जानकारी के अनुसार कुछ प्रमुख शहरों में छिपे आतंकी नववर्ष के समारोह के अवसर पर ब्रिटेन में बडी आतंकी हरकत करने की तैयारी में थे| राजधानी लंदन के उत्तरी हिस्से में एवं मैंचेस्टर और पीटरबोलो शहर में यह आतंकी छिपे होने की जानकारी एमआय५ने प्रदान की

इस पृष्ठभूमि पर सोमवार के दिन स्कॉटलैंड यार्ड के पुलिस और एमआय५ने संयुक्त कार्रवाई करके मैंचेस्टर से एक और लंदन एवं पीटरबोरो शहर में से दो दो आतंकियों को गिरफ्त में लिया है|

इसके साथ ही इन पांचों लोगों के घर एवं सामान की जांच हो रही है| यह सभी आतंकी १९ से २३ उम्र के है|

ब्रिटेन में आतंकी हमलें की साजिश करने के साथ ही इन आतंकियों के विरोध में अन्य लोगों को आतंकी साजिश करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप भी रखा गया है| यह सभी आतंकी कौन सी जगह पर हमला करने की तैयारी में थे, यह जानकारी अभी सार्वजनिक नही हुई है|

पर, समय पर इन आतंकियों की गिरफ्तारी होने से ब्रिटेन में आतंकी हमला करने के लिए की गई बडी साजिश नाकाम होने का दावा ब्रिटिश माध्यम कर रहे है| नवंबर महीने में लंदन ब्रिज पर एक आतंकी ने किए हमले का और सोमवार को हुई गिरफ्तारी का कुछ भी संबंध ना होने की बात ब्रिटिश सुरक्षा यंत्रणाओं ने कही है| पर, इस साजिश की अधिक जांच जारी होने की बात भी ब्रिटेन की सुरक्षा यंत्रणा ने स्पष्ट की|

इसी बीच नवंबर महीने में पाकिस्तानी वंश के उस्मान खान इस आतंकी ने लंदन ब्रिज पर चाकू से हमला किया था| ब्रिटिश सुरक्षा यंत्रणा ने कार्रवाई करके खान को ढेर किया था| पर, आतंकियों की सुचि में नाम शामिल होने के बावजूद करीबन एक वर्ष पहले खान की रिहाई हुई थी, इस बात पर कडी आलोचना भी हुई थी| ब्रिटेन की सुरक्षा यंत्रणा ही आतंकी हमलों को निमंत्रित कर रही है, यह आरोप भी हुआ था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.