भारत के सेनाप्रमुख का बयान गैर जिम्मेदाराना – पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

इस्लामाबाद – पाकिस्तान इसके आगे भी आतंकवाद का सहारा लेता रहा तो इन आतंकियों पर हमलें करने का अधिकार भारत ने रखा है| सर्जिकल स्ट्राईक और बालाकोट पर हुए हवाई हमलें के जरिए भारत ने यह दिखाया भी है, यह बयान करके सेनाप्रमुख जनरल नरवणे ने पाकिस्तान को इशारा दिया था| उनके इस बयान ने पाकिस्तान को काफी मिरची लगने की बात दिख रही है| भारतीय सेनाप्रमुख का बयान काफी गैर जिम्मेदाराना होने की आलोचना पाकिस्तान ने की है| भारत इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान करता है, फिर भी आगे के दौर में पाकिस्तान स्थिरता और शांति के लिए कोशिश करता ही रहेगा, ऐसा हास्यजनक दावा पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने किया है

जनरल नरवणे ने सेनाप्रमुख पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद सबसे पहले आतंकवाद का मुद्दा उपस्थित करके पाकिस्तान को लक्ष्य किया था| पाकिस्तान आगे के दिनों में भी आतंकवाद का फैलाव करता रहता है तो फिर इन आतंकियों पर हमलें करने का अधिकार भारत रखेगा, इस का एहसास भारतीय सेनाप्रमुख ने पाकिस्तान को दिलाया| इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक और पाकिस्तान के बालाकोट में किए हवाई हमले की याद दिलाकर नए सेनाप्रमुख ने भारत आगे भी ऐसे कदम उठा सकता है, यह चेतावनी भी दी| अपने पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद मात्र कुछ ही घंटों में जनरल नरवणे ने किए इस बयान पर पाकिस्तान से उम्मीद के अनुसार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है|

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने निवेदन जारी करके जनरल नरवणे का बयान गैर जिम्मेदाराना होने का आरोप किया| इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक और बालाकोट के हवाई हमलें के बारे में भारत फिर से दुष्प्रचार कर रहा है, यह भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने निवेदन में कहा है| पाकिस्तान ने भारत के हमलों को करारा जवाब दिया और आगे भी पाकिस्तान भारत के हमलों को जवाब देने के लिए तैयार होने का दावा भी इस निवेदन में किया गया है|

भारत इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान करता है, फिर भी पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करने के लिए कोशिश करता ही रहेगा, यह भी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस निवेदन में कहा है| साथ ही भारत ने १५० दिन से जम्मूकश्मीर की जनता को बंद करके रखा है, यह आरोप भी पाकिस्तान ने इस निवेदन में रखा है| ‘ऐसी स्थिति में पाकिस्तान कश्मीर का मसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित किए बिना नही रहेगा| भारत ने कश्मीर जनता के लिए बनाई मुश्किलें तुरंत हटाए, यह मांग भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने रखी है|

इसी बीच भारत ने रक्षादलप्रमुख (सीडीएस) पद का निर्माण किया है और पहले सीडीएस के तौर पर जनरल बिपीन रावत की नियुक्ती की है| इसके पीछे भारत के आक्रामक दांव होने का दावा पाकिस्तान के सामरिक विश्‍लेषक कर रहे है| भारत नजदिकी समय में पीओकेपर कब्जा करेगा और इसी के लिए भारत की गतिविधियां शुरू है, यह बात यह विश्‍लेषक रख रहे है| कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर भारती सेना आक्रामक हुई है और किसी भी क्षण भारत पीओकेपर हमला कर सकता है| पर, पाकिस्तान की सेना भारत पर जवाबी हमला करने की तैयारी में नही है| बल्कि पाकिस्तानी सेना की निती रक्षात्मक है, यह आलोचना पाकिस्तान में मौजूद चरमपंथी कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.