चुनाव के बाद इस्रायल ‘जॉर्डन वैली’ पर कब्जा करेगा – प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किए ऐलान के बाद गाजा से इस्रायल पर हुए रॉकेट हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरूसलेम/गाझा: ‘चुनाव में जीत हासील करके दुबारा सत्ता पर आते ही अपनी सरकार वेस्ट बैंक की ‘जॉर्डन वैली’ पर अपना सार्वभूम अधिकार स्थापित करनेगी’, यह ऐलान इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने किया है| अमरिका भी इस नई जमीन पर इस्रायल का सार्वभूम अधिकार मंजूर करेगी, यह दावा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने किया है| प्रचार मुहीम के दौरान इस्रायली प्रधानमंत्री ने किए इस ऐलान के बाद कुछ ही मिनिटों में गाजापट्टी से इस्रायल पर रॉकेट हमलें हुए| इसके बाद इस्रायली सेना ने गाजापर हवाई हमलें भी किए|

इस्रायल में मात्र चार दिनों में चुनाव होने है| इस चुनाव में नेत्यान्याहू के विरोधकों ने बडा जोर लगाया है| इस पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने मंगलवार के दिन ‘रामत गान’ की प्रचार सभा में बोलते समय इस्रायल के भविष्य के लिए हमें अधिकांश मत से चुनें, यह निवेदन किया|

‘जनता ने बहुमत दिया तो नतिजों के बाद जल्द ही ‘जॉर्डन वैली’ और ‘डेड सी’ के उत्तरी हिस्से की जमीन पर फनी सरकार इस्रायल का सार्वभूम अधिकार स्थापित करेगी’, यह ऐलान प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू ने की|

फिलहाल पैलेस्टिन गाजा और वेस्ट बैंक इन दो हिस्सों की जमीन में बंटा हुआ है| गाजा पट्टी में हमास और वेस्ट बैंक में फताह इन दो अलग अलग पैलेस्टिनी संगठनों का शासन है| इनमें से वेस्ट बैंक में राष्ट्राध्यक्ष अब्बास की फताह संगठन का शासन है, फिर भी संयुक्त राष्ट्रसंघ के साथ हुए समझौते के अनुसार इस हिस्से की सुरक्षा का जिम्मा इस्रायल को दिया गया है| साथ ही वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों में इस्रायली शरणार्थियों के शिविर भी बनाए गए है|

‘जॉर्डन वैली’ और ‘डेड सी’ इन दोनों हिस्सों ने वेस्ट बैंक का ३० प्रतिशत हिस्सा प्राप्त किया है और इन जगहों पर ६५००० पैलेस्टिनी और ११००० इस्रायली रहते है| इस वजह से इन दोनों क्षेत्रों में सार्वभूम अधिकार स्थापित करने का ऐलान नेत्यान्याहू ने करने पर पैलेस्टिनी कडी आलोचना कर रहे है| सौदी अरब, तुर्की और जॉर्डन ने भी इस ऐलान पर गंभीरता से संज्ञान लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है|

नेत्यान्याहू के भाषण का सीधा प्रसारण शुरू होते समय गाजापट्टी से हुए रॉकेट हमलों की वजह से रामत गान क्षेत्र में सायरन बजने लगे| साथ ही इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा प्रधानमंत्री नेत्यान्याहू को सुरक्षित जगह पर लेकर गए| लेकिन, उसके बाद इस्रायली सेना ने गाजापट्टी पर जोरदार हवाई हमलें किए| इसी बीच बुधवार काफी देर तक गाजापट्टी से इस्रायल पर हमलें हो रहे थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.