गाझा सीमा पर हिंसक प्रदर्शनकारियों पर इस्रायल की कार्रवाई – १०० प्रदर्शनकारी जख्मी होने का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरजेरुसलेम/गाझा – पिछले हफ्ते में इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ने ‘हमास’ के कमांडर को ढेर करने के बाद गाजापट्टी में फिर से तनाव में बढोतरी शुरू हुई है| शुक्रवार के दिन गाजा की सीमा पर इस्रायल के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा से यह बात स्पष्ट हो रही है| पैलस्टिनी प्रदर्शनकारियों ने इस्रायली सुरक्षा यंत्रणाओं पर जोरदार पथराव किया| इसे प्रत्युत्तर देने के लिए कि गई कार्रवाई में १०० से अधिक प्रदर्शनकारी जख्मी होने का दावा हो रहा है|

पिछले महीने में पैलस्टिनी आतंकी संगठनों ने इस्रायल में बडी मात्रा में ‘बलून बम’ और राकेट हमलें किए थे| इसे जवाब देते समय इस्रायली रक्षादलों ने ‘हमास’ समेत गाजा के अन्य आतंकी संगठनों के अड्डों पर बडी मात्रा में हमलें किए थे| गाजा में पैलस्टिनी नागरिकों को मछली पकडने से भी रोका गया था| लेकिन, इजिप्ट ने मध्यस्थता करने पर इस्रायल ने कुछ प्रतिबंध हटा कर पैलस्टिन में हो रहे हमला करना बंद किया था|

लेकिन, पिछले शुक्रवार के दिन प्रदर्शनों के दौरान इस्रायली सुरक्षा यंत्रणा ने हमास के ‘महमूद अहमद साबरी अल अदम’ इस कमांडर को ढेर किया था| ‘अल अदम’ प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान यह कार्रवाई होने का दावा पैलस्टिनी यंत्रणा ने किया था| इस्रायल ने भी इस मामले की जांच करने के संकेत दिए थे| लेकिन, हमास कमांडर के मारे जाने के बाद पैलस्टिनी संगठन फिर से आक्रामक हुई है| शुक्रवार के दिन पडी तादाद में हुए प्रदर्शन, इस दौरान हुई हिंसा और राकेट हमलें इस बढती आक्रामकता के संकेत देनेवाली घटना समझी जा रही है|

शुक्रवार के प्रदर्शनों के दौरान छह हजार से भी अधिक पैलस्टिनी नागरिक शामिल हुए थे| इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस्रायली सुरक्षा दलों पर बडी तादाद में पथराव किया| सुरक्षा दलों के गाडियों को भी इस दौरान लक्ष्य किया गया है, यह जानकारी सूत्रों ने दी| इस पर इस्रायली यंत्रणा ने की हुई जवाबी कार्रवाई में १०० से भी अधिक प्रदर्शनकारी जख्मी हुए है| प्रदर्शनों के दौरान हुए पथराव के बाद इस्रायल में दो राकेट हमलें भी किए गए|

इस दौरान, इस्रायली यंत्रणा ने वेस्ट बैंक में वादी अल हम्मस में १०० पैलस्टिनी घर गिराने का निर्णय किया है| यह घर इस्रायल और वेस्ट बैंक के बीच बनाए ‘बैरिअर’ क्षेत्र से काफी नजदिक है, यह दावा इस्रायल कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.