तुर्की की परीषद में इस्रायल के विनाश की मांग – जर्मन दैनिक ने किया दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा – खाड़ी क्षेत्र में सौदी अरब एवं ईरान के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ रहा है और इस्रायल के विनाश की मांगे तीव्र होने लगी है| तुर्की में हुए एक परिषद में इस्लामी देशों की एकता आवश्यक होने का वक्तव्य करके इस्रायल का विघटन करते हुए उसके विनाश करने की मांग की गई है| इस परिषद को ईरान पैलेस्टाईन एवं खाड़ी देशों के साथ यूरोप के प्रतिनिधि उपस्थित थे, ऐसी जानकारी जर्मन दैनिक ने प्रसिद्ध की है|

तुर्की के अंकारा शहर में ‘कॉंग्रेस ऑन द फ्यूचर ऑफ इस्लामिक वर्ल्ड अँड पैलेस्टाईन’ नाम के अंतरराष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया था| इस परिषद में २० देशों के लगभग ७० से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे| तुर्की में ‘सदात इस्लामिक यूनिटी रिसर्च सेंटर’ इस संस्था ने यह परिषद आयोजित की थी| परिषद के नाम में इस्लामिक दुनिया के भविष्य का उल्लेख था| फिर भी अधिकतम वक्ताओं ने इस्रायल विरोधी वक्तव्य करने पर ज्यादा ध्यान दिया, ऐसा दावा दी वेल्ट इस जर्मन दैनिक ने किया है|

इसी बीच कई वक्ताओं ने इस्रायल के विनाश की मांग करते समय कोई भी देश इस्रायल के साथ व्यापार अथवा सहयोग न करें, ऐसी मांग की है| दुनिया में कई देश इस्रायली उत्पादन एवं अन्य बातों पर बहिष्कार करने के लिए आंदोलन शुरू कर रहे हैं| जिसे जोरदार समर्थन देने की मांग इस परिषद में की गई है|

इस्रायल में हालही में चुनाव हुए हैं और पूरे नतिजे अबतक घोषित नहीं हुए है| इस्रायल के प्रधानमंत्री होनेवाले बेंजामिन नेत्यान्याहू ने चुनाव के प्रचार के दौरान ‘जॉर्डन व्हैली’ तथा वेस्ट बैंक का कुछ हिस्सा इस्रायल से जोड़ने का वक्तव्य किया था| इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर से तीव्र प्रतिक्रिया उमड़ रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.