भारत और अमरिका में हो रही ‘बिग बिझनेस डील’ की अहमियत में बढोतरी

नई दिल्ली – भारत और अमरिका के संबंध पहले कभी नही थे, इतने अच्छे होने की बात अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘जी-२०’ परिषद के दौरान स्पष्ट की थी| स्वयं ट्रम्प ने भारत के विरोध में किए कुछ विधान और भारत के विरोध में किए निर्णयों की पृष्ठभूमि पर ट्रम्प ने किया यह वक्तव्य एक-दुसरे के विरोध में होने की बात कही जा रही थी| अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने किए इस वक्तव्य पर भरोसा करने से बजाय उनकी हरकतों की ओर देखना सबसे अधिक अहम है, यह सलाह कुछ विश्‍लेषकों ने भारत सरकार को दी थी| लेकिन, चीन, यूरोपिय महासंघ और अन्य व्यापारी भागीदार देशों के साथ व्यापारी संघर्ष से भी भारत के साथ शुरू विवाद काफी नरम है, यह दावा विशेषज्ञ कर रहे है|

भारत ने अमरिका के उत्पादों पर लगाया कर स्वीकारना नामुमकिन है, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने ‘जी-२०’ के पहले कहा था| इस वजह से इस परिषद की पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प की बातचीत की ओर विश्‍लेषकों का ध्यान केंद्रीत हुआ था| इस बातचीत में दोनों नेताओं ने सहयोग की भूमिका स्वीकारी थी| साथ ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने भारत के साथ नए और बडे व्यापारी समझौते का भी ऐलान इस दौरान किया| चीन के साथ व्यापारयुद्ध शुरू रखकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने भारत के साथ बडा व्यापारी समझौता करने के संकेत दिए|

‘जी२०’ बैठक में ट्रम्प की कन्या एवं आर्थिक सलाहकार इवांका ट्रम्प ने अमरिका की धारणा में भारत का स्थान काफी बडा है और भारत अमरिका का अहम व्यापारी एवं रक्षासंबंधी भागीदार है, ऐसा कहा था| इस वजह से नजदिकी समय में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प भारत के साथ ‘बिग बिझनेस डील’ का ऐलान करने की तैयारी में है और इस ऐलान की ओर सभीयों की नजर लगी है| चीन के साथ शुरू व्यापारयुद्ध से पीछे हटने की तैयारी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने जी२० के दौरान दिखाई थी| खास तौर पर चीन के राष्ट्राध्यक्ष जिनपिंग के साथ हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कुछ तादाद में नरम भूमिका स्वीकारी थी| लेकिन, ट्रम्प यकायक इस व्यापारयुद्ध से पीछे हटने का निर्णय नही करेंगे, यह विश्‍लेषकों का कहना है|

इसीलिए अमरिका और चीन के बीच जारी व्यापारयुद्ध से बने अवसर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की जोरदार तैयारी भारत शुरू करें, यह वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है| इस पृष्ठभूमि पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने भारत के साथ ‘बिग बिझनेस डील’ करने संबंधी किए ऐलान को व्यापारी एवं धारणात्मक अहमियत प्राप्त होती दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.