ब्रिटन स्थित रशिया के भूतपूर्व जासूस पर हुए विषप्रयोग के बारे में – रशिया की तरफ से खुलासा न मिला तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे – ब्रिटन के प्रधानमंत्री का कठोर इशारा

लंडन: रशिया का भूतपूर्व जासूस ‘सर्जेई स्क्रिपल’ और उसकी लडकी पर ब्रिटन में हुए विषप्रयोग पर ब्रिटन की प्रधानमंत्री ने रशिया को निर्णायक इशारा दिया है| मंगलवार मध्यरात्री तक रशिया ने ब्रिटन को उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया तो रशिया को परिणाम भुगतने पड़ेंगे, ऐसा प्रधानमंत्री थेरेसा ने इशारा दिया है| ब्रिटन की भूमि पर निर्दोषों पर होने वाले हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जागेया, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री मे ने रशिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है, ऐसे स्पष्ट संकेत ब्रिटन की संसद में दिए हैं|

विषप्रयोग, रशिया, भूतपूर्व जासूस, गंभीर परिणाम, थेरेसा, इशारा, ब्रिटन, सर्जेई, युलिआ स्क्रिपल

‘स्क्रिपल और उनकी लड़की पर रशिया ने विकसित किए लष्करी दर्जे के नर्व्ह एजंट की मदद से विषप्रयोग होने की बात स्पष्ट हुई है| इसके लिये नोव्हिचोक नाम के एजंट का इस्तेमाल किया गया है| इस घातक रासायनिक घटक की जॉंच ब्रिटन की प्रयोगशाला में करके पहचान निश्चित की गई है| रशिया ने इसके पहले इस घटक का निर्माण किया था और आज भी रशिया के पास वह क्षमता है| रशियन राजवट देश छोडके भाग गए लोगों को क़ानूनी लक्ष्य मानती है, इसकी ब्रिटन को कल्पना है| उसी समय रशियन राजवट ने इसके पहले कई हत्याएं की है’, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री मे ने सर्जेई और युलिआ स्क्रिपल पर हुए हमले के लिए रशिया ही जिम्मेदार हो सकता है, ऐसा आरोप किया है|

विषप्रयोग, रशिया, भूतपूर्व जासूस, गंभीर परिणाम, थेरेसा, इशारा, ब्रिटन, सर्जेई, युलिआ स्क्रिपल

इस कार्रवाई के लिए रशियन राजवट ने सीधे आदेश दिए होंगे अथवा ऐसे घातक रासायनिक घटकों पर रशियन सरकार का उचित नियंत्रण न रहने की वजह से अन्य लोगों के हाथ लगा होगा, ऐसा दावा भी मे ने अपने निवेदन में किया है| उसके बाद रशिया ने ‘क्रिमिआ’ पर प्राप्त किया नियंत्रण, यूरोप की सीमा में रशियन विमानों ने भरी उड़ानें साइबर हमले, परमाणु परीक्षण जैसी चीजों का उल्लेख करके मे ने रशिया की तरफ से चल रही गैर जिम्मेदाराना और आक्रामक कार्रवाइयों की तरफ ध्यान आकर्षित किया है|

१२ साल पहले रशिया ने ब्रिटन में ही ‘अलेक्झांडर लितविनेन्को’ इस भूतपूर्व जासूस की हत्या करी थी, इस घटना को सामने लाते हुए मे ने उसके बाद सरकार ने की कार्रवाई का समर्थन किया है| बुधवार को ब्रिटिश सरकार रशिया की ओर से दिए जाने वाले प्रतिसाद पर विचार करेगी, ऐसा कहकर रशिया को इसके लिए २४ घंटों की अवधि गई है, ऐसा प्रधानमंत्री मे ने कहा है| ब्रिटन के विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने रशिया के ब्रिटन स्थित राजदूत को समन्स भेजकर इसका एहसास कराके दिया है| इसे भी स्पष्ट किया है|

विषप्रयोग, रशिया, भूतपूर्व जासूस, गंभीर परिणाम, थेरेसा, इशारा, ब्रिटन, सर्जेई, युलिआ स्क्रिपल

‘रशिया ने अगर ब्रिटन को उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो स्क्रिपल के खिलाफ का हमला रशियन राजवट ने ब्रिटन के खिलाफ किया हुआ अवैध बल का इस्तेमाल माना जाएगा और उसके खिलाफ अधिक कठोर कार्रवाई का निर्णय लेगा’, ऐसा कठोर इशारा मे ने दिया है| ब्रिटन के शहरों में हथियारों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘नर्व्ह एजंट’ का इस्तेमाल यह सिर्फ ‘स्क्रिपल’ पर हुआ हमला नहीं है, बल्कि ब्रिटन की निर्दोष जनता की जान खतरे में डालने वाली स्वैर और लापरवाह कार्रवाई है| ब्रिटन अपनी भूमि पर निर्दोष नागरिकों की खुली हत्या कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा, इन कडे शब्दों में ब्रिटन की प्रधानमंत्री ने रशिया को इशारा दिया है|

ब्रिटन के विश्लेषक, राजनीतिक अधिकारी और अभ्यासकों ने ब्रिटिश सरकार के सामने रशिया पर कार्रवाई करने के लिए विविध विकल्प खुले होने की सलाह दी है| इसमें रशिया के राजनीतिक अधिकारीयों की खदेड़, नए प्रतिबन्ध, रशिया की वैश्विक प्रतियोगिता पर बहिष्कार और अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर रशिया के खिलाफ संयुक्त निवेदन जैसी कार्रवाई का समावेश है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.