रशिया ने ‘सी ऑफ जापान’ में किया सुपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण

टोकियो – रशिया की पैसिफिक फ्लीट ने मंगलवार को दो मॉस्किट सुपरसोनिक और विध्वंसक विरोधी मिसाइलों का परीक्षण किया। १०० किलोमीटर दूरी के ‘सी ऑफ जापान’ में निर्धारित लक्ष्य को सटीकता से नष्ट करने में यह मिसाइल सफल हुई, ऐसी जानकारी रशिया के रक्षा मंत्रालय ने प्रदान की। अपनी यह मिसाइल परमाणु विस्फोटकों के साथ उड़ान भरने में सक्षम है, यह भी रशिया ने स्पष्ट किया।

फोकिनो में रशिया के पैसिफिक फ्लीट का मुख्यालय है। इस बंदरगाह के करीब ‘पीटर द ग्रेट’ खाड़ी में रशिया के दो विध्वंसकों से यह मिसाइलें दागी गईं। साथ ही यह मिसाइलें जहां गिरीं वह समुद्री क्षेत्र हमारी सीमा का हिस्सा होने का दावा रशियन रक्षा मंत्रालय ने किया। जापान ने भी रशिया के इस परीक्षण के खिलाफ शिकायत न होने का बयान किया। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से रशिया ने जापान के समुद्री क्षेत्र में अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ाई हैं और इस ओर विदेश मंत्रालय ने ध्यान आकर्षित किया है। रशिया के परमाणु वाहक ‘टीयू-९५ बॉम्बर’ विमानों ने पिछले हफ्ते हमारी हवाई सीमा में गश्त लगाई थी, इस पर जापान के विदेश मंत्रालय ने ध्यान आकर्षित किया।

मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.