रशिया द्वारा अमरीका के खिलाफ आक्रामक सैनिकी गतिविधियाँ

मॉस्को/वॉशिंग्टन, दि. १६ : अमरीका ने पिछले कई दिनों से युरोप में शुरू की व्यापक तैनाती और रशिया के मुद्दे को लेकर अमरीका के राजनैतिक क्षेत्र में निर्माण हुआ तनाव, इस पृष्ठभूमि पर, रशिया ने आक्रामक सेना की गतिविधियाँ शुरू की होने का दावा अमरीका की मीडिया ने किया है| कुछ ही दिन पहले रशिया का गश्ती जहाज अमरीका के समुद्री किनारे से करीबन ३० मिल दूरी पर दिखायी दिया, इसी कारण खलबली मची है| उसी समय, ‘ब्लॅक सी’ में अमरिकी युद्धपोत के नजदीक से रशियन लडाकू विमान ने भरीं उड़ानें और प्रतिबंधित ‘एसएससी-८’ प्रक्षेपास्त्र की तैनाती ये बातें दोनो देशों के बीच के तनाव को अधिक ही बढ़ानेवालीं साबित हो रही हैं|

आक्रामकरशिया का ‘व्हिक्टर लिओनोव्ह’ यह अत्याधुनिक ‘स्पाय शिप’ अमरीका की पूर्वी सागरी हद से करीबन ३० मिल की दूरी पर दिखायी दिया है| अमरीका के कनेक्टिकट प्रांत में स्थित पनडुब्बियों के अड्डे से यह जगह नज़दीक होने की जानकारी सूत्रों ने दी| ज़मीन से हवा मे हमला करनेवाले प्रक्षेपास्त्रों की तैनाती रहनेवाले ‘लिओनोव्ह’ में, दुश्मन का संदेशवहन पकड़नेवाली आधुनिक सिस्टम बिठायी गयी है| इसी कारण रशियन युद्धपोत की अमरिकी सागरी हद्द से इतने नज़दीक होनेवाली आवाजाही ग़ौरतलब साबित हो रही है|

‘व्हिक्टर लिओनोव्ह’ रशियन नौसेना के ‘नॉर्दन फ्लीट’ का हिस्सा है, जिस पर अटलांटिक सागरी क्षेत्र की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है, ऐसा कहा जाता है| पिछले चार सालों में अमरीका की सागरी सीमा के इतने पास आने की रशियन गश्ती जहाज़ की यह तीसरी बारी है| लेकिन इससे पहले रशियन जहाज़ अमरिकी सरहद के इतने नज़दीक नहीं आया था, ऐसी जानकारी अमरीका के सूत्रों ने दी| उसी समय, अमरीका की तटरक्षक सेना समेत नौसेना भी रशियन जहाज की गतिविधियों पर सही तरीके से ध्यान दे रही है, ऐसा दावा संबंधित अधिकारी ने किया है|

लेकिन राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के रशिया के साथ रहनेवाले कथित संबंधों की पृष्ठभूमि पर, रशियन जहाज की यह गश्ती खलबली मचानेवाली बात है| अमरीका के कुछ संसदसदस्यों ने इस घटना पर तीव्र चिंता जतायी है| रशियन जहाज का अमरीका की हद के इतने नज़दीक आना देश की रक्षा के लिए ख़तरा है, ऐसा दावा कनेक्टिकट के सांसद ने किया है| यह मुद्दा संसद में उपस्थित किया गया है, ऐसा इन सदस्यों ने कहा|

रशियन जहाज की गश्ती राजनैतिक क्षेत्र में खलबली मचा रही है; वहीं, रशियन लडाकू विमान की उड़ानें और प्रक्षेपास्त्रों की तैनाती ग़ौर फ़रमा रही हैं| रशिया के पास ‘ब्लॅक सी’ में अमरीका ने ‘युएसएस पोर्टर’ यह युद्धपोत तैनात किया है| पिछले हफ़्ते शुक्रवार को रशिया के ‘एसयु-२४’ लडाकू विमान ने अमरीका के युद्धपोत से करीबन २०० यार्ड पर कई बार उड़ानें भरने की घटना सामने आयी| यह रशियन लडाकू विमान ५७० मिल प्रतिघंटे इस रफ़्तार से उड़ रहा था और उनपर प्रक्षेपास्त्र तैनात थे, ऐसी जानकारी नौसेना के अधिकारी ने दी|

इन दौरान रशिया ने ‘एसएससी-८’ यह ‘न्यूक्लिअर क्रूझ मिसाईल’ तैनात किया होने का दावा किया गया है| युरोप तक हमला करने की क्षमता रहनेवाला यह प्रक्षेपास्त्र रशिया के कब्जे में है यह बात सन २०१४ में ही सामने आयी थी| लेकिन उसकी तैनाती के बारे में पहली ही बार खुलेआम दावा किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.