सुलेमानी की हत्या का बदला आज भी ईरान के अजेंडा पर – ईरान के संरक्षणदल प्रमुख मेजर जनरल हुसेन बाकेरी

तेहरान – ईरान के कुद्स फोर्सेस के पूर्व प्रमुख लेफ्टेनंट जनरल कासेम सुलेमानी की हत्या के बदले की आज भी प्रतिक्षा है। सुलेमानी की हत्या करनेवाले और इसका आदेश देनेवालों पर कार्रवाई आज भी ईरान के अजेंडा पर है। ईरान इसको बिलकुल नहीं भूल पाया है, ऐसी घोषणा ईरान के संरक्षणदल के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद हुसेन बाकेरी ने की।

इराक के बगदाद हवाई अड्डे के बाहर सुलेमानी पर किए गए ड्रोन हमले को मंगलवार के दिन तीन साल पूरे हो रहे हैं। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्र्म्प के नेतृत्व में सेंटकॉम ने ड्रोन हमले द्वारा सुलेमानी को मार डाला था। इसके बार ईरान से तमतमाई प्रतिक्रियाएं आने लगी थीं। ईरान ने राष्ट्राध्यक्ष ट्र्म्प समेत वरिष्ठ नेता, लश्करी अधिकारियों पर हमले करने की धमकियां दी थीं।

इस दौरान, सुलेमानी की हत्या में इस्रायली गुप्तचर यंत्रणा ‘मोसाद’ का समावेश होने के आरोप भी ईरान ने लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.