‘ब्रेक्झिट’ समझौते को लेकर और बातचीत मुमकिन नही – युरोपीय महासंघ के प्रमुख जीन क्लॉड जंकर इनकी चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंडन/ब्रुसेल्स – ‘ब्रेक्झिट मुद्दे पर अब दुबारा बातचीत करना संभव नही| लेकिन समझौते को लेकर अधिक खुलासा देना मुमकिन है| बाहर निकलने के लिए हुए समझौते का पालन शुरू किए बिना कुछ मुद्दे अलग ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे, इन शब्दों में युरोपिय महासंघ के प्रमुख जीन क्लॉड जंकर इन्होंने ‘ब्रेक्झिट’ समझौते के संदर्भ में दुबारा बातचीत करने की संभावना स्पष्ट रूप से ठुकराई है| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे समझौते के संदर्भ में दुबारा बातचीत करने के लिए मंगलवार के दिन ब्रुसेल्स में दाखिल होने से पहले जंकर इन्होंने यह चेतावनी देने से मे इनकी भेट निरर्थक साबित होगी, यह आशंका जताई जा रही है|

सोमवार के दिन ब्रिटेन के संसद में ब्रेक्झिट के मुद्देपर मतदान होना था| लेकिन मतदान के दिन प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही मिनट पहले प्रधानमंत्री मे ने यह प्रक्रिया को विलंब करने का ऐलान करके खलबली मचाई| मे इनकी इस निर्णय पर ब्रिटेन के राजनीतिक दायरे में कडी प्रतिक्रिया उमड रही है और उनके इस्तिफे की मांग और भी तीव्र हुई है| ब्रिटेन के कुछ विपक्ष दलों ने संसद में प्रमुख विपक्ष ‘लेबर पार्टी’ से प्रधानमंत्री मे के विरोध में अविश्‍वास प्रस्ताव रखने की मांग रखी|

इस पृष्ठभुमि पर ‘ब्रेक्झिट’ समझौते के कुछ अहम और विवादित मुद्दोंपर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री मे मंगलवार के दिन ब्रुसेल्स में दाखिल हो रही है| ब्रुसेल्स पहुंचने से पहले उन्होंने नीदरलैंड के नेता मार्क रूट और जर्मन चान्सेलर अंजेला मर्केल से भी भेंट की| ‘ब्रेक्झिट’ समझौते में कुछ बदलाव करना हो तो महासंघ के प्रभावी नेताओं की सहायता मिले, इस हेतू से यह भेंट हुई है, यहा बताया जा रहा है|

लेकिन मे इनकी यह कोशिष बर्बाद होगी, यह स्पष्ट करनेवाले संकेत वह ब्रुसेल्स पहुंचने से पहलेही प्राप्त हुए है| ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मे ब्रुसेल्स में महासंघ के प्रमुख जीन क्लॉड जंगर और वरिष्ठ नेता डोनाल्ड टस्क इनकी भेंट करेगी| इस भेंट से पहले जंकर इन्होंने ‘ब्रेक्झिट’ समझौते को लेकर दुबारा बातचीत होने की संभावना से इन्कार किया| जंकर इन्होंने बातचीत से पहले ही नकारात्मक सूर लगाना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के लिए मुश्किल साबित होगा और इसपर ब्रिटेन में भी तीव्र प्रतिक्रिया उमड रही है|

इस दौरान, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेव्हिड कॅमेरॉन इन्होंने एक वक्तव्य के दौरान यह स्पष्ट किया है की, ‘ब्रेक्झिट’ के सार्वमत के विषय में हमे किसी भी स्वरूप का अफसोस नही है| हमने ब्रिटीश जनता को वचन दिया था और उसके अनुसार इस वचन का पालन किया, इन शब्दों में कॅमेरॉन इन्होंने अपने निर्णय का समर्थन किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.