पाकिस्तान की हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना की तैयारी पूरी – सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत

नई दिल्ली – भारतीय सेना को जवाब देने की क्षमता हम नही रखते, इस बात का कबुलनामा ही पाकिस्तान परमाणु हमलों की धमकियां देकर दे रहा है, ऐसा भारत के सेनाप्रमुख जनरल रावत ने कहा है| पाकिस्तान ने कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर बढाई तैनाती के पीछे भी भारत के प्रतिहमले का डर होने की बात जनरल रावत ने कही है| पाकिस्तान के सेना अधिकारी कितनी भी बडी बातें कर रहे हो, फिर भी पाकिस्तान की हरकतों के विरोध में कार्रवाई करने की तैयारी भारत ने पूरी की है, यह विश्‍वास जनरल रावत ने दिलाया|

भारत के उप-राष्ट्रपति व्यंकय्या नायडू ने देश पर हमला हुआ तो उसे जोरदार प्रत्युत्तर दिया जाएगा, यह चेतावनी दी| नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बोलते समय उप-राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को यह चेतावनी दी| तभी भूतपूर्व लष्करप्रमुख एवं विद्यमान रास्ते वाहतूक मंत्री व्ही.के.सिंग ने पाकिस्तान की सेना पर कडी आलोचना की| कश्मीर मसला भ्रष्ट पाकिस्तान सेना के अस्तित्व का कारण है| इस मसले का हल निकला तो पाकिस्तान की सेना का अस्तित्व नही बचेगा| इसी लिए पाकिस्तानी सेना कश्मीर मुद्दे पर इतनी संवेदनशीलता दिखाती है, यह आरोप व्ही.के.सिंग ने रखा|

पाकिस्तान फिलहाल कंगाल हुआ है और इस देश के हाथ में महज दो महीने आयात करने के लिए जरूरी पैसा शेष है| पाकिस्तान का खर्च और आय में बनी तफावत नए विक्रम स्थापित कर रही है और महंगाई ने इस देश में चिंता बढाई है| ऐसे होते हुए भी पाकिस्तान युद्ध की भाषा कर रहा है, इसके पीछे पाकिस्तानी सेना के हितसंबंध है, इस बात पर व्ही.के.सिंग ने ध्यान आकर्षित किया| लेकिन, पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला किया तो सभी हमलावरों को यमसदनी भेजने का काम भारत की सेना बडे आनंद के साथ करेगी, इसका एहसास व्ही.के.सिंग ने दिलाया|

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखापर करीबन दो हजार सैनिक तैनात किए है| साथ ही पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवाला प्रांत में आतंकियों की भरती शुरू की है| पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ ने यह भरती शुरू की है और इन आतंकियों को प्रशिक्षण देकर जम्मू-कश्मीर में भेजने की साजिश बनाई है| इन गतिविधियों पर भारत कडी नजर रखकर है| आतंकी हमला होने के बाद पाकिस्तान को बडा जोरदार जवाब भारत देगा, इसका पाकिस्तान की सेना को पूरा एहसास है| इस जवाब का सामना करने के लिए पाकिस्तान की सेना तैयारी कर रही है| लेकिन, भारत ने ऐसी स्थिति का सामना करने की तैयारी काफी पहले ही पूरी की है, यह विश्‍वास सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दिलाया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.