जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलिबारी को भारत का करारा जवाब

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पिछले चार दिनों से पाकिस्तानी सेना गोलिबारी करके युद्धविराम का भंग कर रही है| इस हरकत पर भारतीय सेना ने करारा जवाब देने से पाकिस्तान बौखला गया है और पाकिस्तान ने कब्जा किए पाकिस्तान में मौजूक चीन के करीबन ५० नागरिकों को उनकी सुरक्षा के लिए अन्य जगह पर स्थानांतरण करवाया है| ऐसे में सीमा पर हुई इस मुठभेड के लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार कहा है और इस मामले में पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने भारत के उप-उच्चायुक्त को समन्स दिया है|

मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने गोलिबारी शुरू की| इसमें भारत के नाईक कृष्ण लाल शहीद हुए| इस हमले को भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया है और इस दौरान पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए है| पिछले चार दिनों से पाकिस्तान की सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर गोलिबारी करके लगातार युद्धविराम का भंग कर रही है| इसपर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान की स्थिति खराब होती दिख रही है|

पाकिस्तान ने कब्जा किए हुए कश्मीर से बहनेवाली नीलम और झेलम इन नदियों पर बांध बनाने की परियोजना में चीन के करीबन ५० कर्मचारी काम कर रहे है| भारतीय सेना की कार्रवाई शुरू होने की स्थिति में पाकिस्तान ने चीन के इन कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया है| पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने भारत के इस गोलिबारी पर चिंता व्यक्त करके इस मामले में भारत के उप-उच्चायुक्त के हाथ में समन्स दिया है| भारत बेवजह गोलिबारी कर रहा है, यह तकरार पाकिस्तान के विदेशमंत्रालय ने की है| वही, पाकिस्तान लष्कर के प्रवक्ता मेजर जनरल असिफ गफूर ने भारतीय सेना विफलता के कारण गोलिबारी कर रही है, यह आरोप रखा है| अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की सेना जरूरी प्रावधान करेगी, यह वादा भी इस दौरान मेजर जनरल गफूर ने किया|

इस दौरान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से भेंट करके पाकिस्तान वापिस लौटे प्रधानमंत्री इम्रान खान ने अपनी यह यात्रा बडी कामयाब होने का दावा किया था| कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने के लिए ट्रम्प तैयार हुए, यह बहुत बडी बात होती है, ऐसा प्रधानमंत्री इम्रान खान और उनके मंत्री कह रहे है| इस वजह से पाकिस्तान की सेना उत्तेजित हुई है और उसने नियंत्रण रेखा पर फिर से गोलिबारी शुरू की है| इस गोलिबारी के साथ ही पाकिस्तान के नेता भारत को चेतावनी देने लगे है|

कश्मीर की जनसंख्या में बदलाव करने की भारत की कोशिश बर्दाश्त नही करेंगे, ऐसा पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा है| लेकिन, पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा फिर से उठाने के लिए कुछ हरकतें करेगा, यह ध्यान में रखकर भारत के सेनाप्रमुख ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी थी| इस बार पाकिस्तान भारत के विरोध में षडयंत्र करता है तो उसका मुंह तोडनेवाला जवाब मिलेगा, यह चेतावनी सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.