भारत ने दाउद, अझहर, सईद को आतंकी घोषित किया

नई दिल्ली: संसद ने सुधार किए ‘यूएपीए’ (अनलॉफूल एक्टिव्हिटीज् प्रिव्हेंशन अमेंडमेंट एक्ट) कानून के तहेत भारत ने दाउद इब्राहिम, मसूद अझहर, हफीज सईद और झकिउर रहेमान लख्वी ने आतंकी घोषित किया है| आतंकियों के विरोध में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए ‘यूएपीए’ में सुधार करना जरूरी है, यह कहकर केंद्र सरकार ने जुलाई महीने में संसद में इस कानून में सुधार का प्रस्ताव रखा था| इसे मंजुरी मिलने के बाद कुछ ही हफ्तों में यह कार्रवाई हुई है|

भारत में आतंकी गतिविधियां करनेवालों को संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आतंकी घोषित करें, यह मांग भारत से हो रही है| लेकिन, इस बारे में भारत के कानून में ही जरूरी स्पष्टता नही थी| किसी संगठन को आतंकी घोषित करने का प्रावधान कानून में है| लेकिन, किसी व्यक्ती को आतंकी करार देने का प्रावधान भारत के कानून में नही था, इस ओर ध्यान आकर्षित करके केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा ने ‘यूएपीए’ में सुधार करने के लिए विधेयक संसद में रखा था| इस वजह से आतंकियों के विरोध में प्रभावी कार्रवाई करना मुमकिन होगा और आतंकी नई संगठन का गठन नही कर सकेंगे, ऐसा शहा ने कहा था|

जुलाई २४ के दिन संसद ने ‘यूएपीए’ में सुधार करने के लिए रखे विधेयक को मंजुरी दी थी| इसे महीना होने के बाद केंद्र सरकार ने देश में आतंकी हरकतें करनेवाला कुख्यात तस्कर दाउद इब्राहिम, जैश ए मोहम्मद का प्रमुख मौलाना मसूद अझहर, जमात उल दवा का हफीज सईद और झकिउर रेहमान लख्वी को आतंकी घोषित किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.