अमरीका में कोरोना के दो करोड़ मरीज़ होने की संभावना

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा

वॉशिंग्टन – दुनियाभर में कोरोनावायरस के मृतकों की संख्या ४,९३,१८१ पर पहुँच चुकी है। वहीं इस महामारी के कुल मरीज़ों की संख्या ९७,७३,२५२ पर पहुँची है। लेकिन दुनियाभर में यह संक्रमण बहुत ही गंभीर स्तर पर पहुँची होकर, केवल अमरीका में ही इस महामारी के कम से कम दो करोड़ मरीज़ होने का दावा अमरीका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया है। इसी बीच, अमरीका में इस महामारी के २५ लाख मरीज़ होने की जानकारी अमरीका की स्वास्थ्य यंत्रणाएँ दे रहीं हैं।20 million Coronavirus-infected patients in the US

पिछले २४ घंटों में दुनियाभर में कोरोनावायरस से लगभग सात हज़ार लोगों ने दम तोड़ा होने की जानकारी जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय और वर्ल्डोमीटर जैसे संगठन दे रहे हैं। इनमें से केवल अमरीका में ही ढ़ाई हज़ार से अधिक लोग मरे होकर, अमरीका में इस महामारी के कुल मृतकों की संख्या १,२६,९११ पर पहुँची है। वहीं, ब्राझील में पिछले चौबीस घंटों में लगभग दो हज़ार लोगों ने दम तोड़ा है। इस देश में इस संक्रमण के मृतकों की संख्या ५५ हज़ार के पार पहुँच गयी है। युरोप में इस महामारी ने कुल १,९०,००० लोगों की जान ली है।Corona world count

इन चौबीस घंटों में दुनियाभर के कोरोनाबाधितों की संख्या दो लाख के नज़दीक पहुँची होने की धक्कादायक जानकारी सामने आयी है। दुनियाभर के २१२ देशों में लगभग ९७,७३,२५२ कोरोनाग्रस्त हैं। इनमें से ब्राज़िल में गत चौबीस घंटों में लगभग ४० हज़ार नये मरीज़ पाये गए हैं। इस देश में कोरोनाबाधितों की कुल संख्या १२,३३,१४७ पर पहुँची है। वहीं, अमरीका में २५,११,७८४ मरीज़ होकर, पिछले चौबीस घंटों में ३९ हजार नये मरीज़ पाये गये हैं। लेकिन अमरीका ने जितने मरीज़ घोषित किये हैं, उसके लगभग दस गुना अधिक मरीज़ इस देश में होने का दावा अमरीका के स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं। अमरीका में लगभग दो करोड़ लोग इस महामारी से संक्रमित हुए होने का दावा ये स्वास्थ्य अधिकारी कर रहे हैं।

इसी बीच, दुनियाभर में इस महामारी के लगभग ५३ हज़ार मरीज़ ईलाज के बाद ठीक हुए, यह सन्तोषजनक बात भी सामने आ रही है। लेकिन इस महामारी के कारण, दुनियाभर की बड़ी वित्तसंस्थाओं की हालत गंभीर बनी होने की चिंता, आंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोश की अध्यक्षा क्रिस्तालना जॉर्जिया ने व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.