‘पीओके’ पर पाकिस्तान का नही, आतंकियों का नियंत्रण – सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत

नवी दिल्ली – पाकिस्तान ने कब्जा किए कश्मीर (पीओके) पर पाकिस्तान का नही, बल्कि आतंकियों का नियंत्रण है, यह आरोप भारत के सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने किया है| ‘पीओके’ यह पाकिस्तान ने अवैध तरिके से कब्जा किया हुआ भारत का हिस्सा है| इसपर भारत का अधिकार है और जम्मू-कश्मीर में ‘पीओके’ समेत गिलगिट-बाल्टिस्तान का भी समावेश होता है, यह बात भारतीय सेनाप्रमुख ने डटकर रखी| जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता का माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान की हरकतें शुरू है, यह आरोप भी इस दौरान भारतीय सेनाप्रमुख ने रखा|

सेनाप्रमुख जनरल बिपीनरावत नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे| भारत ने धारा ३७० हटाने का निर्णय करने पर पाकिस्तान इस निर्णय के विरोध में हडकंप मचा रहा है| पर, असल में यह धारा ३७० थोडे समय के लिए होने की बात दर्ज थी| साथ ही इस कानून में समय समय पर बदलाव किए गए| उस समय पाकिस्तान ने आपत्ति नही जताई थी| ऐसे में अब धारा ३७० हटाने के निर्णय पर पाकिस्तान हल्ला कर रहा है| इसका कारण काफी अलग है| क्यों की, ‘पीओके’ अब पाकिस्तान के नियंत्रण में नही रहा, बल्कि इस क्षेत्र पर अब आतंकियों का नियंत्रण है| इसी कारण पाकिस्तान यह हल्ला कर रहा है, यह आरोप सेनाप्रमुख ने रखा| 

‘पीओके’ में आतंकियों के अड्डे है और कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर करीबन ५०० आतंकी भारत में घुसपैठ करेन की तैयारी में होने की बात सेनाप्रमुख जनरल रावत ने कुछ हफ्तें पहले ही कही थी| साथ ही जरूरत पडने पर भारतीय सेना नियंत्रण रेखा लांघकर पीओके में कार्रवाई करेगी, यह इशारा भी सेनाप्रमुख ने दिया था| पाकिस्तान नियंत्रण रेखा की मर्यादा का पालन करता नही है, तो भारतीय सेना भी नियंत्रण रेखा की मर्यादा का पालन नही करेगी, यह कडी चेतावनी सेनाप्रमुख ने पहले भी दी थी|

इस वजह से ‘पीओके’ पर आतंकियों का नियंत्रण होने का दावा करके जनरल रावत ने पाकिस्तान के साथ पुरी दुनिया को सटिक शब्दों में संदेशा दिया है| ‘पीओके’ पाकिस्तान का नही है बल्कि भारत का हिस्सा है और फिलहाल उसपर पाकिस्तान का नियंत्रण नही रहा| ‘पीओके’ पर अब आतंकियों ने कब्जा किया है, यह बात स्पष्ट करके सेनाप्रमुख जनरल रावत ने इन आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करना यानी पाकिस्तान पर हमला नही होगा, यह संकेत दिए है| पाकिस्तान के ‘बालाकोट’ में हवाई हमला करने के बाद भी भारत ने पाकिस्तान पर नही, बल्कि यह आतंकियों के अड्डे पर किया हमला है, यह स्पष्ट किया था| साथ ही पीओके में घुंसकर सर्जिकल स्ट्राईक करने के बाद भी भारत के सियासी एवं लष्करी नेतृत्व ने यह कार्रवाई भारतीय क्षेत्र में होने का जिक्र किया था|

पीओके आतंकियों के कब्जे में होने का आरोप वहां के स्थानिय नागरिक कर रहे है| पाकिस्तानी सेना और ‘आईएसआई’ ने वहां पर आतंक मचाया है और इसके गंभीर परिणाम हमें भुगतने पड रहे है, ऐसी शिकायत ‘पीओके’ की जनता कर रही है| दो दिन पहले ‘पीओके’ में पाकिस्तान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुए थे| क्रोधित हुए प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सुरक्षा दलों ने की कार्रवाई में दो लोग मारे गए थे| इस वजह से पाकिस्तान पर बने दबाव में और भी बढोतरी हुई है| इसी बीच अमरिका ने भी पाकिस्तान को आतंकियों को सहायता करना बंद करके उनके विरोध में कडी कार्रवाई करने की सूचना की है| लष्कर ए तोयबा और जैश ए मोहम्मद जैसी आतंकी संगठनों को पाकिस्तान से प्रदान हो रही सहायता ही भारत-पाकिस्तान बातचीत में अडंगा बन रही है, यह बात अमरिका के विदेश मंत्रालय ने कही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.