पाकिस्तान की सेना को कम ना समझे भारत – प्रधानमंत्री इम्रान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना की सामर्थ्य को भारत कम ना समझे, यह इशारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने देने का वृत्त है| भारतीय सेना मात्र दस दिनों में पाकिस्तान को धुल चटाएगी, यह बयान भारत के प्रधानमंत्री ने किया था| इस पर इम्रान खान ने यह जवाब दिया है| तभी, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के प्रधानमंत्री ने किया बयान गैरजिम्मेदाराना होने की आलोचना की है| पाकिस्तान के प्रसार माध्यमों ने भी इस पर कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| पाकिस्तान के संसदिय कारोबार मंत्री अली मोहम्मद खान ने पाकिस्तान आतंकी भारत पहुंचकर उनके लष्करी अड्डों पर, संसद पर हमलें करके तबाही कर सकते है, ऐसी डिंग करके भारत को सबक सिखाने की भाषा की थी|

पीओके में आतंकियों के अड्डे और भी सक्रिय होने की खबरें प्राप्त हो रही है| इन अड्डों पर भारतीय सेना के हमले होने की संभावना ध्यान में रखकर पाकिस्तान ने आतंकियों को सुरक्षा प्रदान की है| इस उकसानेवाली गतिविधि पर भारतीय सेना की नजर होने की चेतावनी भारतीय लष्करी अधिकारी दे रहे है| इशी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान ने आतंकवाद की राह छोडी नही तो उसके नतिजें उन्हें भूगतने होंगे, इन शब्दों में पाकिस्तान को बार बार चेतावनी दी है| प्रधानमंत्री मोदी ने भी युद्ध की भाषा करनेवाले पाकिस्तान को कडे शब्दों में समझ दी थी| भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान दस दिन भी टिक नही सकेगा, यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में कही थी|

पाकिस्तान को धुंल चटाने के लिए भारतीय सेना को हफ्ता या दस दिन भी काफी होंगे| इसके पहले तीन युद्ध पाकिस्तान हार चुका है, प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर पाकिस्तान से प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है| भारत ने पाकिस्तान के लष्करी सामर्थ्य को कम ना समझे, यह भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने कहा है| तभी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी का बयान गैरजिम्मेदाराना होने का दावा करके इस बयान का निषेध किया| पर, पाकिस्तान के संसदिय कारोबार मंत्री अली मोहम्मद खान ने अपने देश की वीरता की याद दिलाते समय भारत में पाकिस्तान आतंकियों ने किए हमलों की याद दिलाई|

पाकिस्तान के आतंकी अकेले भारत जाकर लष्करी ठिकानों पर हमलें करते है, संसद पर हमला करके खलबली उडाते है और इसके बाद भारत रोते रोते शिकायतें करता रहता है, यह दावा अली मोहम्मद खान ने एक समाचार चैनल के कार्यक्रम के दौरान किया| पाकिस्तान के पत्रकार हमीद मीर के कार्यक्रम में बोलते समय अली मोहम्द खान ने यह डिंग लगाई| साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश करके देखे, हम भारत को हमेशा के लिए सबक सिखाएंगे और भारत के हजार टुकडें करेंगे, यह धमकी खान ने दी|

हम पीओके के मुझफ्फराबाद से श्रीनगर पहुंचेंगे और एक दिन श्रीनगर में भी पाकिस्तान का झंडा लहराएगा, यह दावा भी खान ने इस दौरान किया| फिलहाल पाकिस्तान की स्थिति खराब है फिर भी अगले दौर में पाकिस्तान काफी सामर्थ्यशाली देश होगा| अगले दौर में पाकिस्तान की हां या नां पर दुनिया की हां या नां तय होगी| इसी लिए पाकिस्तान बना है, यह कहकर अली मोहम्मद खान ने भारत के साथ इस्रायल को भी धमकाया| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पैलेस्टाईन के मसले का हल निकालने के लिए रखे प्रस्ताव पर खान ने आलोचना की| साथ ही भारत के साथ पाकिस्तान इस्रायल का भी हिसाब करेगा, यह भी खान ने आगे कहा|

पैलेस्टाईन के मसले का हल निकालने तक पाकिस्तान इस्रायल का अस्तित्व स्वीकार नही करेगा| कश्मीर के साथ पैलेस्टिन का मसला भी पाकिस्तानी जनता के लिए अहम है, यह दावा अली मोहम्मद खान ने इस दौरान किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.