आतंकियों की नागरिकता रद्द करने के लिए डेन्मार्क ने पारित किया कानून

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

कोपनहेगन – डेन्मार्क की संसद ने ‘आईएस’ समेत अन्य आतंकी संगठनों में शामिल हुए नागरिकों की नागरिकता रद्द करने का कानून पारित किया है| इस वजह से आगे से ‘आईएस’, ‘अल कायदा’ जैसी आतंकी संगठनों में शामिल हुए डैनिश नागरिकों का स्वदेश लौटने का मार्ग बंद हुआ है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यूरोपिय देश आतंकी बने अपने नागरिकों को स्वीकारें, यह मांग लगातार की है| पर, यूरोपिय देशों से इसे हो रहे विरोध में बढोतरी हो रही है और डेन्मार्क ने पारित किया नया कानून इसी विरोध का हिस्सा बना है|

यूरोप के हजारों युवक और युवतियां पिछले दशक से ‘आईएस’ में शामिल होने की बात सामने आयी थी| इसके बाद अमरिका, यूरोप और मित्रदेशों की कार्रवाई में इराक एवं सीरिया के ‘आईएस’ की हार हुई है और कई आतंकियों को हिरासत में रखा गया है| यह आतंकी फिलहाल इराक और सीरिया के जेलों में या लष्करी अड्डों पर बंद है| इनमें यूरोपिय देशों के सैकडों आतंकियों का समावेश है और कुछ यूरोपिय देशों ने ‘आईएस’ के आतंकी बने अपने नागरिकों को स्वीकारने से इन्कार किया है| 

डेन्मार्क की संसद में पारित हुआ नया कानून इसी इन्कार का अंग है| गुरूवार के दिन संसद में किए गए कानून में न्यायालय के निर्णय के बिना डेन्मार्क की सरकार को विदेश में होनेवाले ‘डैनिश’ आतंकियों की डेन्मार्क की नागरिकता रद्द करना मुमकिन होगा| सरकार ने किए इस निर्णय को चुनौती देने के लिए चार हफ्तों का समय दिया गया है| डेन्मार्ख की सरकार ने पिछले महीने दी जानकारी के अनुसार खाडी क्षेत्र में हो रही आतंकी गतिविधियों में डेन्मार्क के करीबन ३६ नागरिक शामिल है| 

फिलहाल तुर्की ने उत्तरी सीरिया में कुर्दों के विरोध में मुहीम सुरू की है और इस दौरान ‘आईएस’ के सैकडों आतंकी जेल से भाग निकलने की जानकारी सामना आयी है| भागे हुए यह आतंकी यूरोप पहुंचने की संभावना होने का डर व्यक्त किया जा रहा है| साथ ही अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने भी ‘आईएस’ के आतंकियों को यूरोप में छोडने की धमकी दी है| इस वजह से यूरोपिय देशों में चिंता का माहौल बना है| इस पृष्ठभूमि पर डेन्मार्क जैसे देश ने कानून करके आतंकियों को रोकने के लिए उठाया कदम ध्यान आकर्षित कर रहा है|

सीरिया में कुर्दों की हिरासत में ‘आईएस’ के करीबन १० हजार आतंकी है और इनमें से दो हजार से भी अधिक आतंकी यूरोपियन नागरिक होने का दावा हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.