पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के निकट भी ना पहुंचे – भारतीय सेना की कडी चेतावनी

उधमपूर – ‘पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियां अभी बंद नही हुई है| लेकिन, पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा के निकट भी ना पहुंचे’, ऐसी कडी चेतावनी भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग इन्होंने दी है| इस नियंत्रण रेखापर किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने का पक्का इरादा, क्षमता और तैयारी भारतीय सेना रखकर है, यह कहकर लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है|

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से एक दुसरे के विरोधी समाचार प्राप्त हो रहे है| बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने किए हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी ‘एफ-१६’ लडाकू विमान जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा के निकट और अंतरराष्ट्रीय सीमापर लाकर रखी थी| यह पाकिस्तान वायुसेना की भारत विरोधी तैयारी का हिस्सा होने की बात कही जा रही थी| लेकिन, अब पाकिस्तान ने अपने यही ‘एफ-१६’ विमान सीमा के निकटतम क्षेत्र से हटाकर अन्य सुरक्षित जगह रखने का समाचार प्राप्त हुआ था| भारत के हमलों से ‘एफ-१६’ की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान ने यह गतिविधियां शुरू की है|

एक ओर इस तरह रक्षात्मक कार्रवाई करते समय दुसरी ओर पाकिस्तान की सेना अभी भी ‘लश्कर ए तोयबा’, ‘जैश ए मोहम्मद’ और ‘हिजबुल मुजाहिद्दीन’ इन आतंकी संगठनों की सहायता कर रही है, यह बात स्पष्ट हुई है| इन तिनों आतंकी संगठनों के नेताओं ने भारतीय वायुसेना के अड्डेपर आतंकी हमलें करने की साजिश उजागर हुई थी| जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकी से वायुसेना के अड्डों के नक्शे बरामद किए गए थे| इस वजह से ही इन हमलों का षडयंत्र उजागर हुआ था|

पाकिस्तानी सेना और गुप्तचर संगठन ‘आईएसआई’ की सहायता के बिना आतंकी संगठन इतनी बडी साजीश करना मुमकिन नही| इस पृष्ठभूमी पर नॉर्दन कमांड के प्रमुख लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग इन्होंने पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी है|

‘नियंत्रण रेखा के निकट भी ना पहुंचे’, यह इशारा लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग इन्होंने पाकिस्तानी सेना को दी है| भारतीय सेना पाकिस्तान की सभी तरह की साजीश नाकाम करने का निर्धार और क्षमता रखकर है और इसकी पूरी तैयारी सेना ने रखी है, इसका एहसास लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग इन्होंने कराया|

इसके साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में किए हवाई हमलें की याद भी लेफ्टनंट जनरल रणबिर सिंग इन्होंने दिलाई| पाकिस्तान के हवाई सीमा में घुंसकर भारतीय वायुसेना ने यह हमला किया था और वह हमलां काफी मात्रा में सफल रहा, ऐसा लेफ्टनंट जनरल सिंग इन्होंने कहा| साथ ही पाकिस्तान ने अभी भी भारतविरोधी गतिविधियां बंद नही की है, इसका कडा एहसास भी सिं ने कराया| इसके साथ ही वर्ष २०१६ के पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राईक किया नही था, यह जानकारी भी लेफ्टनंट जनरल सिंग इन्होंने उजागर की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.