पाकिस्तान ६०० टैंक खरीदने की तैयारी में; कश्मीर की सरहद के निकट तैनाती करेगा

नई दिल्ली – पाकिस्तान लगभग ६०० टैंक खरीदने की तैयारी में है और यह टैंक कश्मीर की सरहद के पास तैनात करने का इरादा पाकिस्तान ने रखा है| इसमें से कुछ टैंक रशिया से खरीदने की पाकिस्तान की योजना है| भारत और रशिया के बीच शुरू लष्करी सहयोग को झटका देने के लिए यह बनाया कुटिल दांव इस टैंक खरीदी के पीछे होता, दिखाई दे रहा है| भारत की खुफिया विभाग के सूत्रों ने पाकिस्तान की इन गतिविधियों की जानकारी उजागर की है| इस संबंधी वृत्त प्रसिद्ध हो रहा था तभी भारत फिर एक बार ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ करने की संभावना है, यह चिंता पाकिस्तान के रेल मंत्री ने व्यक्त की है|

कश्मीर की सरहद, टैंक खरीदी, ‘टी-९०’ टैंक , नियंत्रण रेखा, लष्करी सहयोग, पाकिस्तान, अफगानिस्तान

रशिया से ‘टी-९०’ टैंक खरीदी करने के लिए पाकिस्तान ने कोशिश शुरू की है| रशिया और पाकिस्तान के बीच लष्करी सहयोग की शुरूआत हुई है और पिछले दो वर्षों से रशिया पाकिस्तानी लष्कर के साथ युद्धाभ्यास भी कर रहा है| इसका लाभ उठाकर रशिया से ‘टी-९०’ टैंक खरीदी करने की पाकिस्तान की योजना है| अफगानिस्तान के मुद्दे पर रशिया पाकिस्तान की सहायता पाने के लिए चर्चा कर रही है और इस का भी पूरा लाभ उठाने की तैयारी पाकिस्तान ने की है, यह इस दौरान स्पष्ट हो रहा है| रशिया ने पाकिस्तान को टैंक की आपुर्ति की तो उसका परीणाम भारत-रशिया संबंधों पर होगा, पाकिस्तान को यही अपेक्षित है, यह दिखाई देता है|

कश्मीर के नियंत्रण रेखा तक मारा करने में सक्षम टैंक की पाकिस्तान को जरूरत है और यह टैंक ३ से ४ किलोमीटर तक मारा कर सके, यह पाकिस्तान की उम्मीद है| इसके लिए पाकिस्तान ने चीन से २२० टैंक खरीदी करने की तैयारी भी की है और विश्‍व भर के अन्य देशों से ३६० टैंक की पाकिस्तान खरीदी कर रहा है| इन ३६० टैंक में रशिया के ‘टी-९०’ टैंक का भी समावेश है, यह भारती खुफिया विभाग के सूत्र ने कहा| इन टैंकों के साथ ही पाकिस्तान तोप भी खरीदी कर रहा है|

इसके अनुसार इटली की एक कंपनी से पाकिस्तान २४५ तोपों की खरीदी करेगा और इसमें से १२० तोप पाकिस्तान पहुंची है| यह तैयारी पाकिस्तान भारत को सामने रखकर ही कर रहा है, यह भी स्पष्ट हुआ है| इन तोप एवं टैंक की तैनाती पाकिस्तान कश्मीर के सरहदी क्षेत्र से निकट करेगा| पाकिस्तानी लष्कर कश्मीर की सीमापर कर रहे गोलाबारी और तोपों के हमलों को भारतीय लष्कर से जोरदार प्रत्युत्तर प्राप्त हो रहा है| इस वजह से पाकिस्तानी सेना बडी क्षति बर्दाश्त करने पर विवश है| इसी लिए पाकिस्तान के लिए यह तैनाती जरूरी हुई है|

इस दौरान पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशिद इन्होंने भारत फिर से ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ कर सकता है, यह डर व्यक्त किया है| राजनीति में हो रही उथल पुथल के कारण भारत सरकार यह निर्णय कर सकती है, यह डर शेख रशिद इन्होंने व्यक्त किया| इसके पहले भारती लष्कर ने पाकिस्तान के कब्जे के कश्मीर में किए ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ यानी बनाव होने का दावा पाकिस्तान ने किया था| लेकिन अब पाकिस्तान के मंत्री इसको लेकर चिंता व्यक्त करके अपने देश की पोल खोल कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.