भारत के अत्याचारों की वजह से ही उरी पर हमला हुआ : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का दावा

इस्लामाबाद, दि. २४ (पीटीआय) – उरी में हुआ हमला, यह भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में चल रहे अत्याचारों पर आयी हुई प्रतिक्रिया है, ऐसी ख़ोज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने की है| साथ ही, उरी में हुए इस हमले से पाकिस्तान का कोई संबंध नहीं है| इस मामले में ख़ामख़ाँ अपने देश को फसाया जा रहा है, ऐसा इल्ज़ाम भी शरीफ ने लगाया है|

उरीप्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने, ‘उरी में हुए आतंकवादी हमले से अपने देश का कोई संबंध नहीं’ ऐसा कहकर, इस मामले में भारत ने किये हुये आरोप नकारे हैं| यह हमला होने के बाद कुछ ही घंटो में, इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, ऐसा आरोप भारत ने किया था| पुख़्ता सबूत ना होते हुए भी किया गया यह संगीन आरोप ग़ैरज़िम्मेदाराना साबित होता है, ऐसा शरीफ ने कहा| साथ ही, भारत के कथित अत्याचारों पर इस हमले द्वारा प्रतिक्रिया आयी होगी, ऐसा तर्क शरीफ ने प्रस्तुत किया है। कश्मीर मसले का हल मिले बगैर इस क्षेत्र में शांति और सौहार्दता क़ायम नहीं हो सकती, ऐसा भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है|शरीफ के इस बयान से यह साफ़ साफ़ दिखायी देता है कि पाकिस्तान की सरकार उरी में आतंकवादी हमले के बारे में भारत के साथ किसी भी प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार नहीं है|

कुछ दिन पहले, उरी के आतंकवादी हमले के कुछ सबूत भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के पास सौंपे थे| अब हम पाकिस्तान के प्रतिसाद की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ऐसा भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था| लेकिन पाकिस्तान द्वारा ये सबूत नकारे जाने के बाद, भारत में अब पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की जा रही है| भारतीय नेता, राजनयिक और भूतपूर्व सेना अधिकारी पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने की सलाह भारत सरकार को दे रहे हैं| इसके नतीजे पाकिस्तान में दिखने लगे हैं|

पाकिस्तानी संसद के विरोधी पक्ष नेता सय्यद खुर्शिद अहमद शहा ने, ‘भारत यदि पाकिस्तान पर हमला बोल देता है, तो उससे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू होगा और इस युद्ध में भयंकर विनाश होगा’ ऐसी चेतावनी दी है| इससे पहले भी पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने, ‘भारत ने यदि पाकिस्तान पर हमला किया, तो पाकिस्तान परमाणु बम का इस्तेमाल करेगा’ ऐसी धमकी दी थी| लेकिन पाकिस्तान की इस प्रकार की धमकियों को गंभीरता से लेने की कोई ज़रूरत नहीं’ ऐसा दावा भारतीय सामरिक विशेषज्ञों ने किया है| कारगिल युद्ध शुरू था, तब भी पाकिस्तान ने इसी प्रकार की धमकियाँ दी थीं, इसकी याद भारतीय सामरिक विशेषज्ञ दिला रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.