पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और सेना एक-दूसरे के विरोध में

इस्लामाबाद – अमरीका ने हमेशा पाकिस्तान का विश्‍वासघात किया| अफ़गानिस्तान के युद्ध में अमरीका से सहयोग करने से इन्कार करने की वजह से ही हमारी सरकार का तख्ता पलटने की साज़िश की जा रही है, ऐसा आरोप लगाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने ध्यान आकर्षित किया था| इसके लिए पाकिस्तान की सेना कोशिश कर रही है, ऐसा अप्रत्यक्ष आरोप इम्रान खान ने लगाया था| इसके बाद पाकिस्तान में विवाद शुरू हुआ और इसी बीच पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल कमर बाजवा ने अपने देश के अमरीका के साथ लंबे और बेहतर रणनीतिक संबंध होने का ऐलान किया| तथा, रशिया ने यूक्रैन पर हमला करने की भूल की है, ऐसा कहकर पाकिस्तान के सेनाप्रमुख ने प्रधानमंत्री इम्रान खान की भूमिका को छेद दिया| इससे पाकिस्तान में इम्रान की सरकार के खिलाफ सेना ऐसा खुलेआम संघर्ष होता हुआ दिख रहा है|

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और सेना एक-दूसरे के विरोध मेंअगले कुछ घंटों में रविवार को पाकिस्तान की संसद में इम्रान खान के विरोध में अविश्वासदर्शक प्रस्ताव पर अंतिम मतदान होना है| पिछले तीन सालों से इम्रान खान की सरकार के मंत्री और नेता एवं राजनीतिक दल पिछले हफ्ते से विपक्षी दल से जा मिले हैं| इसकी वजह से इम्रान खान के खिलाफ अविश्‍वासदर्शक प्रस्ताव पारित होगा, ऐसे दावे पाकिस्तान का हर माध्यम और पत्रकार कर रहा है| लेकिन, इम्रान खान इस्तीफा ना देने पर कायम हैं और पिछले पांच दिनों से पाकिस्तानी माध्यम एवं सभाओं के माध्यम से अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं|

हमें सत्ता से हटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साज़िश रची गई है, ऐसी चिल्लाहट भी उन्होंने शुरू की है| इस साज़िश में पाकिस्तानी सेना शामिल होने का आरोप भी इम्रान खान लगा रहे हैं| कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के शीर्ष समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पाकिस्तान की सेना ने अपने सामने तीन विकल्प रखे होने का बयान किया| प्रधानमंत्री पद का इस्तीफा, अविश्‍वासदर्शक प्रस्ताव का सामना करना या नए चुनाव कराना, यह तीन विकल्प होने का बयान इम्रान खान ने किया|

इसी बीच प्रधानमंत्री इम्रान खान ने अमरीका पर आरोप लगाकर हमारा राजनीतिक दौर नहीं बल्कि पाकिस्तान का भविष्य खतरे में होने की आलोचना की है| ऐसी स्थिति में शुक्रवार को पाकिस्तान में आयोजित इस्लामाबाद सिक्युरिटी डायलॉग में बोलते हुए सेनाप्रमुख जनरल बाजवा ने अमरीका के संबंधों की सराहना की| अमरीका के साथ लंबे समय से ताल्लुकात हैं और यह आगे भी ऐसे ही बने रहेंगे, ऐसा बाजवा ने स्पष्ट किया| इसकी वजह से इम्रान खान और पाकिस्तान की सेना खुलेआम एक-दूसरे के खिलाफ दिख रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.