पाकिस्तान १९७१ की गलती ना करें – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग का बयान

जयपुर – वर्ष १९७१ में की गलती पाकिस्तान फिर से ना करें| वर्ष ७१ में हुए युद्ध में पाकिस्तान से बांगलादेश अलग हुआ था| इसलिए भारत के विरोध में पाकिस्तान यह गलती फिर ना दोहराए तथा उस देश की खैर नहीं, ऐसी चेतावनी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी है| इससे पहले भी रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में समझाकर आतंकवाद का मार्ग छोड़ देने की कड़ी सलाह दी थी|

भारत को पाकिस्तान व्याप्त कश्मीर (पीओके) का अस्तित्व मंजूर नहीं| यह भूभाग पाकिस्तान ने जबरदस्ती से अपने कब्जे में रखा है| पर यह भारत का ही भूभाग है और इसलिए जम्मू कश्मीर के पीओके में होनेवाले २४ विधानसभा की जगह भारत में आज भी रिक्त रखी है| आगे चलकर मुझे अधिक कुछ बोलना नहीं है, ऐसे सूचक शब्दों में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को कड़े बोल सुनाएं हैं|

बालाकोट में आतंकवादियों के अड्डे पर भारत ने हवाई हमला किया था| पाकिस्तानी लष्कर इस हमले का टारगेट नहीं था और इस हमले द्वारा भारत ने पाकिस्तान के संप्रभुता को भी चुनौती नहीं दी है| पर पाकिस्तान की हरकतें ऐसी ही शुरू रही, तो आगे चलकर क्या होगा इसका कोई भरोसा नहीं दे सकते, ऐसा राजनाथ सिंह ने कहा है|

भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी आक्रामक सुर लगाया है और पाकिस्तान मतलब टेररिस्तान होने की कड़ी आलोचना की है| भारत को क्रिकेट खेलने का ऑफर देनेवाला पाकिस्तान दिन में क्रिकेट और रात में आतंकवाद के तत्वों पर काम कर रहा है, यह सहन नहीं किया जाएगा| भारत-पाकिस्तान से चर्चा करने के लिए तैयार है टेररिस्तान से नहीं, ऐसे चुनिंदा शब्दों में विदेशमंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर टिप्पणी लगाई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.