पाकिस्तान के आतंकवाद के विरोध में भारत की सुरक्षा यंत्रणा तैयार – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

चेन्नई – धारा ३७० हटाने के मुद्दे पर भारत के विरोध में राजनियक युद्ध करनेवाले पाकिस्तान के हाथ करारी हार लगने की बात प्रधानमंत्री इम्रान खान ने स्वीकारी है| इस वजह से पाकिस्तान ने अब आतंकवाद का इस्तेमाल करके भारत के सामने चुनौती खडी करने की अपने कुटील प्लैन पर नए से काम शुरू किया है| दो दिन पहले ही भारत के लष्करप्रमुख ने पाकिस्तान में ‘बालाकोट’ का आतंकी अड्डा फिर से सक्रिय होने की और वहां पर ५०० आतंकी भारत में घुसपैठ करने की तैयारी में होने की जानकारी दी थी| उनपर कार्रवाई करने के लिए भारत की सुरक्षा यंत्रणा बिल्कुल तैयार होने का ऐलान रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने किया है|

पुलवामा में ‘सीआरपीएफ’ के सैनिकों पर आतंकी हमला करनेवाले जैश ए मोहम्मद ने भारत में नया हमला करने की बडी तैयारी शुरू की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल पर हमलें करने की बडी साजिश जैश ने की है| साथ ही श्रीनगर, अवंतीपुरा, जम्मू, पठानकोट और हिंडन के हवाई अड्डों पर आतंकी हमला करने के लिए ‘जैश’ के आतंकी तैयार होने की बात कही जा रही है| पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान से ड्रोन की सहायता से भारत में हथियार गिराए जाने की बात सामने आ रही है| इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान की आतंकी हरकतें बढी है, इस ओर भारत के सेनाप्रमुख ने ध्यान आकर्षित किया है|

भारत ने तबाह किया हुआ बालाकोट का आतंकी अड्डा दुबारा सक्रिय हुआ है| साथ ही करीबन ५०० आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार होने की जानकारी सेनाप्रमुख जनरल बिपीन रावत ने दी थी| इसपर भारतीय सेना क्या कार्रवाई करेगी, यह बताने के लिए सेनाप्रमुख ने इन्कार किया था| इस बारे में पत्रकारों के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंग को प्रश्‍न पुछा गया| राजनाथ सिंग चेन्नई में ‘आईसीजीएस वराह’ इस तटरक्षक बल की गश्तीपोत को बेडे में शामिल करने के लिए आयोजित समारोह के लिए पहुंचे थे| इस दौरान पुछे गए सवाल पर जवाब देते समय रक्षा मंत्री ने भारतीय सुरक्षा दल पूरी तरह से तैयार होने की बात स्पष्ट की|

सुरक्षा दल तैयार है और इस विषय पर किसी भी प्रकार की चिंता करने का कारण नही है, यह विश्‍वास भी उन्होंने व्यक्त किया| ऐसे में भारतीय सेना के लेफ्टनंट जनरल अलोग सिंग कलेर ने पाकिस्तान ने आनेवाला हर एक ड्रोन अब तुरंत गिराया जाएगा, यह चेतावनी दी है|

ड्रोन के जरिए विस्फोटक भेजने का काम पाकिस्तान ने शुरू किया है| फिर भी इस बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है| क्यों के ड्रोन्स के जरिए काफी कम भार के हथियार एवं बारूद भेजना मुमकिन होता है, यह दावा लेफ्टनंट जनरल कलेर ने किया| लष्करी ड्रोन का पता लगाकर उसे समय पर नष्ट करने की तकनीक भारतीय सेना रखती है| इस वजह से इस मोर्चे पर चिंता करने का बिल्कुल कारण नही है, यह दावा लेफ्टनंट जनरल कलेर ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.