झूठी खबर के आधार पर पाकिस्तानी रक्षामंत्री की इस्रायल को धमकी

इस्लामाबाद, दि. २५: ‘इस्राएल के रक्षामंत्री पाकिस्तान को परमाणुअस्त्र इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं| लेकिन पाकिस्तान भी परमाणु अस्त्र से लैस देश है, यह इस्रायल कदापि ना भूलें’ इन कड़े शब्दों में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने इस्रायल को सुनवाया है| एक परमाणु अस्त्र से लैस देश के रक्षामंत्री द्वारा दी गई यह चेतावनी, दुनियाभर का म़जाक बन चुकी है| क्योंकि जिस इस्रायली रक्षामंत्री के वक्तव्य का उदाहरण ख्वाजा असिफ ने दिया है, वह वक्तव्य उन्होंने किया ही नहीं था| इस मामले की छानबीन ना करते हुए किये बयान से पाकिस्तान की लापरवाही फिर एकबार दुनिया के सामने आयी है|

इस्रायलपाकिस्तान के परमाणु अस्त्र यह दुनिया भर के सभी देशों के लिए चिंता का विषय बन चुका है| लेकिन उत्तर कोरिया के बाद लगातार अपने पास के एटमी बम की दुनिया को याद दिलाने वाला पाकिस्तान और एक गैरज़िम्मेदाराना देश ठहरता है| अगर कश्मीर मसला नहीं हल हुआ, तो भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध शुरू होगा, इस तरह की धमकियाँ पाकिस्तानी नेता और चरमपंथी लीडर्स लगातार देते आ रहे हैं| लेकिन अब पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने अपने देश की परमाणु क्षमता के बारे में बेतुका बयान देते हुए नया विवाद छेडा है, ऐसा दिख रहा है| इस्रायल के रक्षामंत्री मोशे यालोन ने, पाकिस्तान के विरोध में परमाणु बम इस्तेमाल करने की धमकी दी होने की ख़बर प्रकाशित हुई थी| अगर पाकिस्तान ने सीरिया में ‘आयएस’ के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए सेना भेजी, तो इस्रायल परमाणु बम का हमला कर पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देगा, इस प्रकार की धमकी इस्रायल ने दी थी, ऐसा इस ख़बर में कहा गया था|

लेकिन यह खबर झूठी थी| जैसा कि इस ख़बर में दावा किया गया, वैसे मोशे यालोन ये इस्रायल के रक्षामंत्री नहीं हैं| उनके नाम से दी हुई ख़बर बेबुनियाद थी| इसकी जाँच ना करते हुए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा असिफ ने इस खबर का उदाहरण देते हुए इस्रायल को धमकी दे दी है| ‘इस्रायल के रक्षामंत्री पाकिस्तान को परमाणु बम हमले के धमकियाँ दे रहे है| लेकिन पाकिस्तान भी परमाणु बम से लैस देश है, यह इस्रायल ने भूलना नहीं चाहिए’ ऐसा ख्वाजा असिफ ने सोशल मीडिया पर घोषित कर दिया| एक परमाणु बम से लैस देश के रक्षामंत्री ने झूठी ख़बर के आधार पर दी हुई यह धमकी दुनियाभर की मीडिया में चर्चा का विषय बनी है|

इस्राएल के रक्षामंत्रालय ने इस बारे में खुलासा करते हुए, इस्राएल के भूतपूर्व रक्षामंत्री ने पाकिस्तान के बारे में इस प्रकार का बयान किया नहीं है, ऐसा कहा है| इससे पाकिस्तानी रक्षामंत्री की लापरवाही दुनिया के सामने आयी है| अपनी परमाणु क्षमताओं के बारे में हमेशा बढ़ाचढ़ाकर दावा करनेवाला पाकिस्तान, इस वजह से जागतिक स्तर पर एक मज़ाक बन चुका है| सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के रक्षामंत्री का मज़ाक उड़ाया जा रहा है| इसपर पाकिस्तान की ओर से अब तक अधिकृत प्रतिक्रिया नहीं आयी| साथ ही, असिफ ने भी इस मामले पर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया|

पाकिस्तान के नेता और वरिष्ठ अधिकारी लगातार बचपने का प्रदर्शन कर रहें हैं, ऐसा अफ़सोस इस देश का बुद्धीजीव वर्ग लगातार करते आ रहा है| कुछ दिन पहले ही, अमरीका के राष्ट्राध्यक्षपद पर जीतकर आए डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ इनके बीच के संभाषण को मिली प्रसिद्धी से यह बात सामने आयी है, ऐसी आलोचना पाकिस्तान के विशेषज्ञ कर रहे हैं| ट्रम्प को मुबारकबात देने के लिए प्रधानमंत्री शरीफ ने फोन किया था| लेकिन यह संभाषण अनौपचारिक स्तर पर था| लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री-कार्यालय से इस मामले की सारी जानकारी दुनिया के सामने ज़ाहिर कर दी गई| इसके कारण, अपने चुनाव प्रचार में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर भूमिका अपनानेवाले ट्रम्प मुश्कील में आ गये थे| इसलिए ट्रम्प के कार्यालय को, पाकिस्तान द्वारा जारी की बयानबाजी ट्रम्प ने नहीं की थी, ऐसा खुलासा करना पडा था| इसके बाद अमरिकी न्यूजचैनलों पर पाकिस्तान की इस मूर्खता का मज़ाक उड़ाया गया था| इस घटना को कुछ दिन हुए नहीं, तो अब ख्वाजा असिफ ने इस्रायल को परमाणु बम की धमकी देकर पाकिस्तान की कठिनाईयाँ और भी बढ़ायी हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.