पाकिस्तान से सटे सीमाक्षेत्र में ‘हाई अलर्ट’

नई दिल्ली, दि. २९ (वृत्तसंस्था) – पीओके में भारत द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पलटवार कर सकता है, ऐसी आशंका ध्यान में रखते हुए, भारत ने इसके लिए कड़ी तैय्यारियाँ की हैं|

india-pakistan-border2

पाकिस्तान के नजदीकी सीमाक्षेत्र में हाईअलर्ट की चेतावनी दी गई है| सीमारेखा पर सेना की तैनाती बढ़ाने के साथ ही, बीएसफ की अतिरिक्त टुकड़ियों को सीमा क्षेत्र के ज़िलों में तैनात करने के आदेश दिये गये हैं| वहीं, सेना के वेस्टर्न कंमाड के अधिकारी और जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं|

पाकिस्तान के नजदीकी पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर इन राज्यों के सीमारेखा से दस किलोमीटर के इलाके खाली करने का काम युद्धस्तर पर शुरू हुआ है| साथ ही, गुजरात के मछुआरों को समंदर में ना जाने के निर्देश दिये गये हैं| इसके अलावा अटारी-बाघा सीमारेखा पर हर रोज़ होनेवाली ‘बिटींग द रिट्रीट सेरेमनी’ रद कर दी गई है| वहीं, राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमारेखा पर पाकिस्तान के इलाके में सेना की हलचल बढ़ने की ख़बर है|

 भारत और अमरीका के रक्षा सलाहकारों में चर्चा

वॉशिंग्टन, दि. २९ (वृत्तसंस्था) – भारतीय सेना की ‘पीओके’ में की गयी मुहीम के कुछ घंटे पहले, अमरीका के राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार सुसान राईस ने भारतीय रक्षा सलाहकार अजित डोवाल से फोन पर चर्चा की थी| इस समय राईस ने, उरी हमले का निषेध करते हुए, आतंकवाद के मसले पर अमरीका भारत को समर्थन देता है, ऐसा स्पष्ट किया| वहीं, पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पनाह देना छोड़ना चाहिए, ऐसी अमरीका की स्पष्ट राय है, ऐसा राईस ने कहा |

ajit_doval

बुधवार रात को राईस और डोवाल के बीच चर्चा हुई| पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और आतंकवादी संगठन और उनके नेताओं को आश्रय देना रोकना चाहिए, इसके लिये अमरीका आग्रही है, ऐसा राईस ने कहा| अमरीका और भारत के बीच के आतंकवादविरोधी सहयोग को और मज़बूत बनाने पर इस वक्त चर्चा हुई, ऐसी जानकारी अमरीका के राष्ट्रीय रक्षा समिति की प्रवक्ता नेड प्राइज ने दी| इस हमले के बाद पाकिस्तान ने, अमरीका के पास इस हमले के खिलाफ़ शिकायत की होने की ख़बर है|

 

भारत की कार्रवाई को बांगलादेश का समर्थन

ढाका, दि. २९ (पीटीआय) – भारत ने ‘पीओके’ में घुसकर की कार्रवाई को बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना ने समर्थन दिया है| अपने खिलाफ हो रही आतंकी कार्रवाई रोकने का और उसका मुँहतोड जवाब देने का अधिकार भारत को है, ऐसा कहकर प्रधानमंत्री हसीना ने भारत को समर्थन दिया| वहीं, भारत की इस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान ही ज़िम्मेदार है, ऐसा हसीना सुस्पष्ट रूप से कहा|

Hasina

भारत से पहले, पाकिस्तान में होनेवाले सार्क परिषद का बहिष्कार करने की तैयारी बांगलादेश ने दर्शायी थी| पाकिस्तान अपने देश के भीतरी मसलों में हस्तक्षेप कर रहा है, ऐसा इल्जाम बांगलादेश लगा रहा है| प्रधानमंत्री शेख हसीना को खत्म करने की साजिश करने के साथ ही, बांगलादेश में आतंकवादी हमले करने के इल्ज़ाम इस देश की एजन्सियाँ पाकिस्तान पर लगा रही है| इस पृष्ठभूमि पर, बांगलादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ़ ठोस भूमिका अपनायी थी|

गुरूवार को भारत ने की कार्रवाई को समर्थन देकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा| कश्मीर काफी समय से प्रलंबित रही समस्या है| लेकिन पाकिस्तान द्वारा इस मसले पर भारत को लगातार उक़साया जाता है| इस पर भी बांगलादेश की प्रधानमंत्री ने सबका ग़ौर फ़रमाया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.