‘सर्जिकल स्ट्राईक’ को युरोपीय महासंघ का समर्थन

लंडन, दि. ५ (वृत्तसंस्था)- भारत ने ‘पीओके’ में किये ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ को युरोपीय महासंघ ने पूरी तरह से समर्थन दिया है| इतना ही नहीं, बल्कि आंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत को, आतंकवादविरोधी कार्रवाई में सहयोग करें, ऐसा अनुरोध महासंघ ने किया है| जब पाकिस्तान की भूमि से भारत में किये गये आतंकी हमलों पर अब ही काबू नहीं किया गया, तो आगे चलकर आतंकवादी युरोपीय देशों को भी निशानें करेंगे, ऐसी चिंता युरोपीय महासंघ के संसद ने जतायी| साथ ही, भारत ने पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि आतंकवादियों के अड्डे पर हमले किये हैं, इसपर युरोपीय महासंघ की संसद ने ध्यान खींचा|

Ryszard - ‘सर्जिकल स्ट्राईक’

भारत की यात्रा पर आये श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनील विक्रमसिंघे ने, ‘सार्क’ में आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत करने की माँग करते हुए पाकिस्तान को ज़ोर से धक्का दिया है| इससे पहले, ‘सार्क’ के बाकी देशों ने भी, उरी आतंकी हमले पर निषेध जताकर पाकिस्तान में होनेवाली ‘सार्क’ परिषद का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया था| अफगानिस्तान और बांगलादेश ने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया था| रशिया ने भी उरी हमले का निषेध करते हुए, भारत के सर्जिकल स्ट्राईक को समर्थन घोषित किया है| इसके बाद युरोपीय महासंघ के संसद के उपाध्यक्ष ‘रायझार्ड झरनेकी’ ने, भारत ने ‘पीओके’ में किये हमले को समर्थन देकर पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में मचा रहे खूनखराबे पर चिंता जतायी|

सीमापार आतंकी कार्रवाई की जा रही होकर, भारत को अपनी आत्मसुरक्षा के लिए कार्रवाई करना ज़रूरी है, ऐसा कहकर ‘रायझार्ड झरनेकी’ ने भारत को समर्थन दिया| साथ ही, ‘पीओके’ में हुआ हमला यह पाकिस्तान पर का हमला नहीं था, यह भारत की भूमिका का ‘झरनेकी’ ने स्वागत किया| ‘आंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत की आतंकवादविरोधी भूमिका और कार्रवाई को पूरी तरह समर्थन जाहीर करें| अन्यथा पाकिस्तान की सीमा से भारत पर होनेवाले हमलें, आगे चलकर युरोपीय देशों को लक्ष्य करेंगे’ ऐसी चिंता ‘रायझार्ड झरनेकी’ ने जतायी है| युरोपीय देश आतंकवाद के मसले पर, पाकिस्तान पर का दबाव जारी रखें, यह आवाहन करते हुए आतंकवाद और आतंकवादियों को आश्रय देनेवाले देश के खिलाफ़ निर्णायक कार्रवाई करने का समय आ गया है, ऐसी चेतावनी ‘झरनेकी’ ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.