उत्तर कोरिया के ‘मॉन्स्टर’ मिसाइल का परीक्षण असफल

सेऊल – उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपने सुनान अड्डे से अमरीका के किसी भी हिस्से में एक ही समय पर कई हमलें करने की क्षमता के मिसाइल का परीक्षण किया| लेकिन, ‘हैसॉंग-१७’ नामक यह मिसाइल दागी जाने के कुछ ही सेकंद बाद विस्फोट होने से नष्ट हुई| इस नाकाम परीक्षण की पृष्ठभूमि पर उत्तर कोरिया ने पिछले ढ़ाई महीनों में किए अन्य मिसाइल परीक्षणों का मुद्दा भी चर्चा में उठा है|

उत्तर कोेरिया के तानाशाह किम जॉंग उन ‘हैसॉंग-१७’ मिसाइल का ज़िक्र ‘मॉन्स्टर’ करते हैं| साल २०२० के अक्तुबर महीने में उत्तर कोरिया ने सैन्य परेड़ में पहली बार इस मिसाइल का प्रदर्शन किया था| करीबन ९ हज़ार मील (१५ हज़ार कीलोमीटर) मारक क्षमता की यह मिसाइळ एक साथ कई विस्फोटक लेकर उड़ान भर सकती हैं, यह दावा उत्तर कोरिया कर रहा हैं| अमरीका के अति पूर्व के शहर भी अपने इस मिसाइल के दायरे में होने का इशारा उत्तर कोरिया ने पहले ही दिया था|

ऐसें अंतरमहाद्विपीय बैलेस्टिक मिसाइल की बुधवार सुबह करीबन ९.३०  बज़े परीक्षण किया गया| लेकिन, इस दौरान यह मिसाइल दागी जाने के कुछ ही घंटे बाद हवां में ही नष्ट हुई| राजधानी प्योंगयांग के करीब इस मिसाइल के टुकड़े गिरे, यह दावा हो रहा हैं| उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग-उन के लिए यह सबसे बड़ी अवमानकारी बात होने का दावा दक्षिण कोरिया की सेना कर रही हैं| लेकिन, १५ अप्रैल तक उत्तर कोरिया और एक या दो मिसाइलों का परीक्षण करेगा, यह दावा दक्षिण कोरिया के सैन्य विश्‍लेषक कर रहे हैं|

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों को अनदेखा करना बड़ा गलत साबित होगा, यह दावा दक्षिण कोरिया के विश्‍लेषक एवं जापान के माध्यम कर रहे हैं| पिछले ढ़ाई महीने में उत्तर कोरिया ने नौ मिसाइल परीक्षण किए हैं| इनमें छोटी से लंबी दूरी के मिसाइलों का समावेश था| साथ ही उत्तर कोरिया ने मोबाईल लौंचर और पनडुब्बि से भी मिसाइल परीक्षण करके अपनी सैन्य तैयारी दिखाई हैं, यह दावा दक्षिण कोरिया के विश्‍लेषक कर रहे हैं|

कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया में नई सरकार बनी हैं| नए राष्ट्राध्यक्ष यून सुक योल यह चीन और उत्तर कोरिया को लेकर आक्रामक भूमिका अपनानेवाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं| उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉंग-उन को रोकने के लिए कदम उठाने का इशारा योल ने दिया था| ‘उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की वजह से दक्षिण कोरिया की सुरक्षा को खतरा निर्माण हो रहा हैं और अमरीका के अतिरिक्त थाड़ हवाई सुरक्षा यंत्रणा खरीदकर इसे तैनात करने का ऐलान योल ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.