‘अमरीका को प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों के ‘गिफ्ट्स’ मिलते ही रहेंगे’ : उत्तर कोरिया की सरकारी वृत्तसंस्था की घोषणा

सेऊल/वॉशिंग्टन, दि. ५ : ‘४ जुलाई के दिन अमरीका के स्वतन्त्रता दिवस पर आंतरमहाद्विपीय बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने अमरीका को गिफ्ट दिया है| आगे चलकर भी उत्तर कोरिया से अमरीका को इसी तरह आण्विक और प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों के गिफ्ट्स मिलते ही रहेंगे’, ऐसी चेतावनी उत्तर कोरिया ने दी| इसीके साथ, उत्तर कोरिया ने कभी भी परमाणु कार्यक्रम बंद ही नहीं किया था, ऐसी घोषणा उत्तर कोरिया ने की है|

प्रक्षेपास्त्र परीक्षणों के ‘गिफ्ट्स’तानाशाह किम जॉंग-उन की मौजूदगी में आंतरमहाद्विपीय बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का लिया पहला ही परीक्षण सफल होने का दावा उत्तर कोरिया कर रहा है| ‘केएन-१४’ और ‘हॉसॉंग-१४’ इस नाम से पहचाने जानेवाले प्रक्षेपास्त्र बडी मात्रा में परमाणुविस्फोटकों का वहन कर सकते हैं, ऐसा उत्तर कोरियन सरकार का कहना है| साथ ही, इस परीक्षण से उत्तर कोरिया ने, दुनिया के किसी भी इलाके में परमाणुहमला करने की ताकत विकसित की होने का दावा ‘ऍकॅडमी ऑफ डिफेन्स सायन्स’ इस उत्तर कोरीयन गुट ने किया है|

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जाँग-उन ने ‘केसीएनए’ इस सरकारी चॅनल के माध्यम से अमरीका को चेतावनी दी| ‘अमरीका हमारी इच्छाशक्ति की परीक्षा लेने की कोशिश कर रही है| साथ ही, उत्तर कोरिया की धमकी को नज़रअंदाज़ कर रही है| लेकिन अमरीका की ऐसी योजनाओं का उत्तर कोरिया पर कोई भी असर नहीं होगा और आगे चलकर भी परमाणु और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण जारी ही रहेंगे| अमरीका को इसी तरह के परीक्षणों के छोटे-बड़े गिफ्टस् देते ही रहेंगे’, ऐसी घोषणा उन ने की|

उत्तर कोरिया ने आंतरमहाद्विपीय बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण करने का दावा किया होकर, अमरीका का ‘अलास्का’ प्रदेश आसानी से अपने प्रक्षेपास्त्र की पहुँच में आने का दावा किया है| इसी कारण, अमरीका ने यदि उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोशिश की, तो अलास्का समेत अमरीका के अन्य शहर भी जलाकर राख कर देंगे, ऐसी धमकी उत्तर कोरिया ने दी है| ‘अमरीका की चेतावनी से डरकर उत्तर कोरिया ने अपना परमाणुकार्यक्रम बंद नही किया था’ ऐसा कहते हुए, आंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाद भी अपना परमाणुकार्यक्रम शुरू था’ ऐसे उत्तर कोरिया ने स्पष्ट किया|  इन घोषणाओं की वजह से, आगे चलकर उत्तर कोरिया की समस्याएँ बढ़ सकतीं हैं|

अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के परीक्षण की पृष्ठभूमि पर, संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद की जल्द ही बैठक बुलवायी है| इसीके साथ, अपने रक्षा सलाहकारों के समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलवाकर, उत्तर कोरिया पर की कार्रवाई के संदर्भ में फैसले करने के संकेत दिये हैं| इस पृष्ठभूमि पर, अमरीका की दक्षिण कोरिया स्थित सेना के कमांडर जनरल विन्सेंट ब्रूक्स ने उत्तर कोरिया के खिलाफ जंग की संभावना जतायी है| स्वरक्षा के लिए उत्तर कोरिया के खिलाफ जंग की संभावना टाली नहीं जा सकती, ऐसे जनरल ब्रूक्स ने स्पष्ट किया| उत्तर कोरिया पर के हमले की योजना से पहले ही अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष के सामने रखने की जानकारी कुछ ही दिन पहले पेंटॅगॉन ने दी थी|

मंगलवार के दिन उत्तर कोरिया ने किये बॅलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र परीक्षण के बाद पेंटॅगॉन ने फिर से, अमरीका अपने दोस्तदेश की रक्षा के लिए तैय्यार है, ऐसा घोषित किया| उत्तर कोरिया के बढते खतरों की पृष्ठभूमि पर, अमरीका समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र स्थित अमरीका के हितसंबंध और दोस्तदेश की रक्षा के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करने की तैयारी अमरीका ने रखी है, ऐसी जानकारी पेंटॅगॉन ने दी| इस दौरान, अमरीका और दोस्त देशों को संयम रखना चाहिए, ऐसा आवाहन चीन द्वारा लगातार किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.